कोरबा। पैतृक जमीन विवाद को लेकर पिता ने अपने पुत्र के साथ छोटे भाई पर टंगिया व डंडा से प्राणघातक हमला कर दिया। गंभीर रूप से चोट लगने पर छोटे भाई की स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला कायम कर आरोपित पिता- पुत्र को गिरफ्तार कर लिया।
मामला हरदीबाजार पुलिस थाना अंतर्गत दर्री क्षेत्र का है। यहां निवासरत लक्ष्मीनारायण तिवारी अपने घर के सामने मृत हालत में पड़ा हुआ था। जानकारी मिलने पर सरपंच छबिराम सिदार 52 वर्ष, गांव के कोटवार दुकालू दास के साथ मौके पर जाकर देखा। तब लक्ष्मीनारायण के सिर, सीना, कान, दोनों पैर आदि में चोट व खरोच का निशान दिखाई दिए। साथ ही शव के पास खून बह हुआ था। सूचना मिलने पर पुलिस भी स्थल पर पहुंच गई। इस दौरान समीप ही रहने वाली मृतक की भाभी ने पूछताछ करने पर बताया कि रविवार की सुबह आठ बजे बजे लक्ष्मीनारायण का बड़ा भाई कौशल प्रसाद तिवारी 70 वर्ष निवासी यादव गली, अपने बेटा अशोक तिवारी 39 वर्ष के साथ पैतृक जमीन बंटवारा की बात पर लड़ाई झगड़ा कर रहे थे।
इसके बाद कौशल प्रसाद तिवारी व अशोक तिवारी द्वारा टंगिया, डंडा से मारपीट कर लक्ष्मीनारायण की हत्या कर मौके से भाग गए। मामले में पुलिस ने धारा 302,34 कायम कर विवेचना में लिया। वैधानिक कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही आरोपितों की पतासाजी शुरू की। मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि घटना के बाद आरोपित दर्री, छिंदपुर में छिप हुए हैं। इस पर घेराबंदी कर दोनों आरोपित को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ किया, तब आरोपितों ने लक्ष्मीनारायण की हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.