नगर में पैदल मार्च निकालकर सौंपा ज्ञापन
रायसेन। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन जिला ईकाई रायसेन के वेनर तले मणिपुर घटना को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एसडीएम रायसेन मुकेश कुमार सिंह को सौंपा ।
ज्ञापन में मांग की गई है कि मणिपुर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए एवं घटना के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ।

मणिपुर में जिस प्रकार हिंसा हो रही है एवं महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं मणिपुर में हिंसा बंद हो और जो महिलाओं पर अत्याचार हुए हैं उन दोषियों की गिरफ्तारी हो एवं उन्हें फांसी की सजा दी जाए और मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए जिससे आमजन मणिपुर में रह सकें और सुरक्षित महसूस कर सकें ।
ज्ञापन सौंपने वालों में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अजय रघुवंशी उदयपुर, ब्लॉक कांग्रेस शहर अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विकास शर्मा, नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष प्रभात चावला, एनएसयूआई पूर्व अध्यक्ष हर्षवर्धन सोलंकी, हबीब कुरैशी डग्गा पहलवान, जुबेर कुरेशी रवि यादव पार्षद, राजू माहेश्वरी, टाईगर कुरैशी, हसीब हिन्दुस्तानी, रमाकांत मीणा, दुर्गेश खरे, राजकुमार मीणा कामरान अली संदीप विश्वकर्मा रोहित शर्मा सचिन चौकसे रोहित पाल शुभम ठाकुर फरहान अली सागर कलावत आदि सामिल थे।