विश्वास सारंग के किया पलटवार,नियाज खान अपनी सीमाएं लांघ रहे हैं
भोपाल। मप्र कैडर के आईएएस नियाज खान के फिल्म कश्मीर फाइल्स को लेकर किये गये ट्वीट से मप्र में सत्ता और भाजपा विधायक नाराज है। प्रदेश के मंत्री और विधायकों ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इधर किसी भी प्रकार की कार्रवाई से बेफिक्र नियाज खान ने इस फिल्म को लेकर आज फिर दो ट्वीट कर दिये हैं। नियाज खान मंत्रालय में लोक निर्माण विभाग में उप सचिव हैं। उन्होंने पहले ट्वीट में कश्मीर फाइल्स के निर्माता से कई राज्यों में होने वाली मुसलमानों की हत्याओं पर भी फिल्म बनाने को कहा था।
नियाज खान ने आज दो ट्वीट किये हैं।
1 – कश्मीर फाइल्स की आय 150 करोड़ तक पहुंची, बढ़िया।लोगों ने कश्मीरी ब्राह्मणों की भावनाओं के लिए बहुत सम्मान दिया है। मैं फिल्म निर्माता का सम्मान करूंगा कि वह सारी कमाई ब्राह्मण बच्चों की शिक्षा और कश्मीर में उनके लिए घरों के निर्माण में स्थानांतरित कर दे। यह एक महान दान होगा
2 – समाज का एक हिंसक तबका है जिसने सच सुनने के लिए अपने कान बंद कर लिए हैं। तथाकथित पढ़े-लिखे लोग भी सच बोलने वाले को गाली देने के लिए गाली के स्तर की भाषा का इस्तेमाल करते हैं। खराब परवरिश और कट्टरपंथियों की कंपनी ने उनका दिमाग खा लिया है। गंदी भाषा का प्रयोग उनके दिमाग को दिखाता है।
IAS नियाज खान के ट्वीट पर मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया है। विश्वास सारंग ने ट्यूट कर कहा कि नियाज खान अपनी सीमाएं लांघ रहे हैं। अराजकता फैलाकर खुद को लाइम लाइट में लाना चाहते हैं। ये सर्विस रूल के खिलाफ है।विश्वास सारंग ने कार्मिक विभाग को भी पत्र लिखा है।