Let’s travel together.

हम जो वादा करते हैं उसे पूरा करके दिखाते हैं, ‘गिग कर्मकार बिल पारित’ होने पर बोले राहुल गांधी

60

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान में ‘‘प्लेटफॉर्म आधारित गिग वर्कर्स (पंजीकरण और कल्याण) विधेयक 2023” पारित किए जाने का हवाला देते हुए बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी जो वादा करती है उसे पूरा करके दिखाती है। राजस्थान विधानसभा ने सोमवार को ‘‘प्लेटफॉर्म आधारित गिग वर्कर्स (पंजीकरण और कल्याण) विधेयक 2023” पारित कर दिया है, जिसमें कल्याण बोर्ड के गठन, गिग श्रमिकों के पंजीकरण और श्रमिक निधि का प्रावधान है।

ऑनलाइन कंपनियों के साथ डिलीवरी (सामान की आपूर्ति) से जुड़े कार्य करने वाले कर्मचारी ‘गिग वर्कर’ कहलाते हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “राजस्थान के तीन लाख से ज्यादा गिग वर्कर्स को उनका अधिकार और आत्मसम्मान दिलाने के लिए राज्य की कांग्रेस सरकार ने नया कानून लागू किया है, जो कि भारत का पहला ऐसा कानून है।” उन्होंने कहा कि यह कानून ‘गिग इकॉनमी’ के श्रमिकों को आर्थिक सुरक्षा देगा, करोड़ों युवाओं के लिए भरोसेमंद रोजगार का आधार बनेगा।

राहुल गांधी ने कहा, “भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मैं कई गिग वर्कर्स से मिला, कुछ टैक्सी चलाने वाले, तो कुछ डिलीवरी करने वाले – काम में भविष्य अनिश्चित, और सड़कों पर हमेशा रहने के कारण जोखिम भरा भी। एक बात उन सभी ने कही, मेहनत तो वो दिन रात करते हैं मगर उनके पास कोई आर्थिक सुरक्षा नहीं है।” कांग्रेस नेता का कहना है, “कर्नाटक में भी इस पर चर्चा हो रही है, और हाल ही में वहां के बजट में उनके लिए चार लाख तक की दुघर्टना बीमा की घोषणा की गई।”

उन्होंने कहा, “हम ऐसी नीतियां बना रहे हैं जो उनके साथ, उन्हें काम देने वालों की भी सहायता करे। हम भारत के गरीबों और मेहनतकश लोगों के साथ हमेशा खड़े हैं, ताकि उन्हें उनकी तपस्या का फल मिले। हम उनसे जो भी वादा करते हैं, उसे पूरा कर के दिखा देते हैं।” राहुल गांधी ने कहा, “जब हर मेहनती देशवासी को आर्थिक मजबूती और पूरा अधिकार मिलेगा, तब जुड़ेगा भारत!”

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

दीवानगंज और सेकेंडरी स्कूल सलामतपुर में कैरियर गाइडेंस सेशन परामर्श सत्र का आयोजन      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित     |     संभाग स्तरीय माध्यमिक शाला मुड़िया खेड़ा की छात्रा इकरा ने किया द्वितीय स्थान प्राप्त      |     बिना हेलमेट बाइक चला रहे भाजपा विधायक के भाई को पुलिस ने रोका, हुई तीखी नोकझोंक, वीडियो वायरल     |     लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारने वाले आरोपी को 2 वर्ष की सजा व एक हजार रूपये का जुर्माना     |     सगठन व सेवा के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विशाल हिंदू सम्मेलन जुलूस के साथ संपन्न     |     29 वी मां माही पंचकोशी पदयात्रा प्रारम्भ     |     गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811