Let’s travel together.
Ad

फूड के साथ चाहिए रिलेक्स तभी तो थीम बेस्ड रेस्टो-कैफे का क्रेज

19

ग्वालियर। किसी रेस्टोरेंट का चयन आमतौर पर किस आधार पर किया जाता है, शायद आपको लग रहा होगा ‘वहां मिलने वाले स्वादिष्ट भोजन के आधार पर?’ नहीं, ऐसा नहीं है। अब लोग रेस्टोरेंट और कैफे का चुनाव जायका लेने के लिए कम, वहां जाकर खासा वक्त बिताने के लिए कर रहे हैं। शायद यही कारण है कि शहर में लगातार थीम बेस्ड रेस्टोरेंट का क्रेज बढ़ता जा रहा है। थीम बेस्ड रेस्टोरेंट यानी किसी खास तरह की खूबी को लेकर बनाया गया रेस्टोरेंट, जहां आप उस माहौल को न सिर्फ फील कर सके, उसे एंजाय भी कर सकें। यानि फूड के साथ फील भी…।

शहर में कई ऐसे रेस्टोरेंट्स हैं जो अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते है। यहां का नजारा आमतौर पर मिलने वाले रेस्टोरेंट्स से बिल्कुल अलग होता है। वहीं, शहर में ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है जो कुछ अलग हटकर देखना या करना चाहते हैं। इसलिए यह रेस्टोरेंट लगातार चलन में है।

ऊंची पहाडियों का व्यू खास

शाम के समय शहर की पहाडियों पर स्थित रेस्टोरेंट और कैफे अपने शानदार व्यू के लिए सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। यहां पर बैठकर पूरे शहर को ढलते हुए सूरज की रोशनी में देखना ही अपने आप में काफी सुकून देने वाला होता है। ऐसे व्यू में लोग एक हाथ में काफी का मग और एक हाथ में कोई किताब लेकर अपना समय बिताना पसंद करते हैं।

सबसे खास है रेस्टोरेंट्स की थीम

थीम बेस्ड रेस्टोरेंट्स का आधार ही होता है विशेष प्रकार की खूबी को ध्यान में रखकर डेवलप किया गया एरिया। तो इस क्रम में शहर में इन दिनों ऐसे कई रेस्टोरेंट मिल जाएंगे जो अपने आप में कुछ विशेष खूबी लेकर चल रहे हैं। कहीं स्टाक मार्केट के पेटर्न पर कैफे को डिजाइन किया गया है तो किसी रेस्टोरेंट में खाना परोसने छोटी सी ट्रेन आती है। कहीं खुले आसमान के नीचे छोटी छोटी ‘झोंपडीनुमा’ सीटें तैयार की गई हैं तो कहीं लेक व्यू देता हुए लुभावनी सिटिंग व्यवस्था में लोग खाने का लुत्फ ले रहे हैं।

सेल्फी के लिए दीवानगी सबसे ज्यादा

कैफे-रेस्टोरेंट कैसा भी हो, किसी थीम पर आधारित हो या किसी व्यू को ध्यान में रख कर बनाया गया हो, इन सब में सबसे ज्यादा खास ध्यान रखा जाता है ‘सेल्फी प्वाइंट ’ का । हर रेस्टोरेंट में स्पेशल सेल्फी प्वाइंट तैयार करवाए गए हैं, जहां लोग शानदार तस्वीरें खींच सकते हैं। वहीं इन सेल्फी प्वाइंट को अगल-अगल फेस्टिवल और मौकों के हिसाब से अपडेट किया जाता है।

ओपन रूफ पार्टी का क्रेज

शहर में कई रेस्टोरेंट और कैफे अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। अलग अंदाज से हमारा मतलब है ‘ओपन रूफ कंसेप्ट’ खुली छत पर एक शानदार पूल और उसके आसपास बैठे लोग, किसी भी शाम को यादगार बनाने के लिए इतना काफी है। इसके साथ इन ओपन रूफ कैफे और रेस्टोरेंट में ओपन बार और डीजे होने से यहां पार्टियों का भी चलन है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

जंगलों में मोर करती है विचारण सुबह-सुबह खेतों में आती है नजर     |     मौसम बदला 2 दिन से पड़ रही है ठंड और कोहरा     |     TODAY :: राशिफल गुरूवार 21 नवम्बर 2024     |     सतीश राठौर बने जनपरिषद के गुना चैप्टर के अध्यक्ष     |     शैक्षिक गुणवत्ता एवं छात्र छात्राओं को सुविधा देना सरकार की प्राथमिकता     |     सीएम हेल्पलाईन में शिकायतें लंबित पाए जाने पर सहायक प्रबंधक, दन्त रोग चिकित्सक एवं सहायक ग्रेड-3 को कारण बताओ नोटिस जारी     |     रोड पर बह रहा सीवेज का गंदा पानी , 20 से 25 गांव के ग्रामीण हो रहे हैं परेशान     |     कुल्हाड़ियां गांव के पास 12 दिन से  लावारिस हालत में खड़ा है एक ट्रक     |     दीवानगंज और सेमरा गांव में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा आंगनबाड़ी केंद्र     |     विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सांची में ढाई करोड़ के निर्माणों का किया भूमि पूजन      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811