सुरेन्द्र जैन धरसीवा रायपुर
शासकीय पं. श्यामाचरण शुक्ल महाविद्यालय में दिनांक 20.07.2023 को मोर माटी मोर देश के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री दुर्गेश वर्मा के मुख्य आतिथ्य में वृक्षा रोपण महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शबनूर सिद्दीकी उपस्थित रही कार्यक्रम के तहत् करंज, आवला कदम, शीशम, नीम, पीपल के पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में जनभागीदारी सदस्य मो. इकबाल कुरैशी, श्री आसाराम राम साहू, श्री दानीराम साहू, श्री तुकाराम साहू, श्री छगेन्द्र वर्मा, श्री सखाराम साहू, श्रीमति मंजु वर्मा के साथ साथ धरसींवा ग्राम पंचायत के उपसरपंच साहिल खान के द्वारा वृक्षा रोपण किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु महाविद्यालय के श्री कौशल किशोर, डॉ. सुषमा मिश्रा, डॉ. सी. एल. साहू, डॉ. सुनीता दुबे, श्रीमती अदिति भगत, श्री अनिल महोबिया, श्री हेमंत देशमुख, डॉ. स्वाति शर्मा, श्री प्रशांत रथ, श्री राधेलाल कश्यप, श्री नंद लहरे, श्रीमती माधुरी तिर्की, श्री मोहनु बिरजे, श्री हरीश साहू, कु. राजेश्वरी कन्नौजे, निधि साहू, गरिमा देवांगन, श्री पोषण ध्रुव, परम निर्मलकर, ललित ध्रुव के साथ साथ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक ओमप्रकाश, अतुल, जीवन साहू, मनीष शैलेष, चंद्रकिरण, देवेन्द्रखेलवार, प्रदीप वर्मा, रश्मि, जागेश्वरी, प्रियंका, अरविंद, पीमा, हिमानी, हिमांशी, योगेश, हेमलता, गोमती, निशा, अम्बे, सुजाता, काजल, निलम, वेनु, योगिता, पायल, डौली, हुसना परविन, संदीप शंकर, शशांक, मीनाल, गीतांजली ने वृक्षा रोपण किया। वृक्षा रोपण महोत्सव का आयोजन महाविद्यालय प्रशासन के सहयोग से राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय कुमार सिंह के द्वारा किया गया।