Let’s travel together.
nagar parisad bareli

अपराध घटित होने पर अपराधी को सजा दिलाना विवेचक की प्राथमिकता होनी चाहिए-एसपी डीआर तेनिवार

0 519

धीरज जॉनसन दमोह

पुलिस की प्राथमिकता अपराध रोकना और अपराधों में कमी लाना तो है, अपराध घटित हो गया है तो अपराधी को सजा दिलाना ही पुलिस की प्राथमिकता है. प्रकरण के विवेचक का दायित्व है कि जो घटना घटित हुई है उसके साक्ष्य बारीकी से संकलित कर केस डायरी सावधानी से लिखें एवं अपराध सिद्ध कर न्यायालय में प्रस्तुत करें ताकि आरोपी को सजा मिल सके, उक्त आशय के उदगार पुलिस अधीक्षक डीआर तेनिवार ने हटा पुलिस थाना में आयोजित अनुविभाग स्तरीय पुलिस प्रशिक्षण शिविर में व्यक्त किए।
शिविर का आरंभ एसडीओपी हटा वीरेंद्र बहादुर सिंह ने किया. शिविर में कुल 5 सत्र रखे गए थे, एडीपीओ पांडे ने चालान प्रस्तुत करते समय रखी जाने वाली सावधानियां एवं न्यायालयीन कार्यों के संबंध में सूक्ष्म जानकारी दी।
हटा टीआई हरिराम पांडे ने घटना स्थल का विवरण एवं भौतिक साक्ष्य एकत्रित करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी और अपने अनुभवों से प्रशिक्षकों को अवगत कराया। थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने सामुदायिक पुलिसिंग, ग्राम रक्षा समिति और नगर रक्षा समिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मडियादो थाना प्रभारी विक्रम सिंह दांगी द्वारा सीआरपीसी की धारा 154 से 174 की कार्रवाई के बारे में विस्तार पूर्वक प्रायोगिक तथ्यों की जानकारी दी। सहायक उप निरीक्षक राकेश पाठक द्वारा अपराध में जाने की प्रक्रिया की बारीकी से जानकारी दी और बताया कि यह कार्य विवेचक के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और सीआरपीसी के प्रावधानों का पालन करते हुए विवेचक को पूर्ण सावधानी बरतते हुए अपराध से अपराध में प्रकरण तब्दील करने पर कौन सी प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए के बारे में विस्तार से बताया।
एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर सिंह ने विवेचको से कहा कि प्राथमिकी दर्ज होने से लेकर चालान पेश होने तक घटना के प्रत्येक पक्ष पर विवेचक को सावधानी बरतना होती है एवं इस उद्देश्य को लेकर विवेचक कार्य करें कि हमें अपराधी को सजा दिलाना है तब हम घटना की विवेचना अच्छे से कर सकते हैं. उन्होंने भीड़ का मनोविज्ञान समझने की भी जरूरत बताई और कहा कि जब भीड़ एकत्रित होती है तब भीड़ किसी जाति, समाज या संप्रदाय की नहीं होती, भीड़ का अपना एक अलग मनोविज्ञान होता है जिस को समझते हुए अधिकारियों को समस्या का निराकरण करना चाहिए और अपनी जवाबदारी समझते हुए कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने से बचाने के लिए प्रयास करना चाहिए,आवश्यकता पड़ने पर नगर रक्षा समिति, ग्राम रक्षा समिति एवं घटनास्थल से जुड़े गणमान्य नागरिक समाज एक नागरिक एवं मीडिया का सहयोग भी लिया जाना चाहिए।
प्रशिक्षण शिविर का समापन करते हुए पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवर ने कहा कि अभी तक प्रशिक्षण शिविर जिला स्तर पर आयोजित होते थे जिसमे सीमित संख्या में प्रतिभागी शामिल होते थे, उन्होंने पहली बार अनुभाग स्तर पर अनुविभाग अंतर्गत समस्त थानों के विवेचकों का यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने का विचार किया ताकि विवेचको का समय भी बचे और ज्यादा से ज्यादा विवेचक प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें,उन्होंने कहा कि जो पहली बार विवेचक बने है

आईपीसी,सीआरपीसी,सीपीसी इत्यादि पढ़ें,घटनाओं का अध्ययन करें एवं जो अनुभवी है उनसे सीखें।एफ़आईआर लिखने के पूर्व संबंधित धारा के तथ्यों को गौर से पढ़ें,ताकि एफआईआर ठीक ढंग से लिख सके,प्रशिक्षण शिविर में जो सीखा है उसका अध्ययन करें अमल में लाएं,जो लिखा है उसे पढ़े ,अपनी गलती ढूंढे और विरोधी पक्ष का वकील बनकर कमियां निकाले तभी केस डायरी अच्छे से अच्छी लिख सकेगी।उन्होंने विवेचकों से कहा कि केस डायरी स्वयं लिखे ताकि प्रकरण की जानकारी से अप डेट रह सकें,उन्होंने चेतावनी भी दी कि बार बार की गई गलती क्षम्य नहीं,चूक हो जाएगी तो गलती पर विचार होगा,उन्होंने सभी को बेहतर कार्य की शुभकामनाएं भी दी।शिविर समापन के बाद हटा,रनेह मड़ियादो,गैसाबाद रजपुरा,कुम्हारी और पटेरा की पुलिस ने होली त्योहार के मद्देनजर हटा में फ्लैग मार्च भी किया।

न्यूज स्रोत:धीरज जॉनसन

Leave A Reply

Your email address will not be published.

तलवार सहित माइकल मसीह नामक आरोपी गिरफ्तार     |     किराना दुकान की दीवार तोड़कर ढाई लाख का सामान ले उड़े चोर     |     गला रेतकर युवक की हत्या, ग़ैरतगंज सिलवानी मार्ग पर भंवरगढ़ तिराहे की घटना     |     गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंज उठा नगर     |     नूरगंज पुलिस की बड़ी करवाई,10 मोटरसाइकिल सहित 13 जुआरियों को किया गिरफ्तार     |     सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसडीओपी शीला सुराणा ने संभाला मोर्चा     |     सरसी आइलैंड रिजॉर्ट (ब्यौहारी) में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     8 सितम्बर को ‘‘ब्रह्मरत्न’’ सम्मान पर विशेष राजेन्द्र शुक्ल: विंध्य के कायांतरण के पटकथाकार-डॉ. चन्द्रिका प्रसाद चंन्द्र     |     कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के छात्र कृषि विज्ञान केंद्र पर रहकर सीखेंगे खेती किसानी के गुण     |     अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी कुणाल गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811