Let’s travel together.
Ad

एनएसएस के स्वयंसेवक भारतीय संस्कृति और मूल्यों को बनाए रखकर समाज और राष्ट्र की सेवा करें: पद्मश्री रामसहाय पांडे

0 709

सात दिवसीय विशेष प्रशिक्षण का समापन हुआ

धीरज जॉनसन की रिपोर्ट

सागर। शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्र इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम कनेरादेव में संपन्न हुआ। उच्च शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जीएस रोहित के निर्देशन में 11 से 17 मार्च तक चले इस प्रशिक्षण शिविर का समापन मशहूर लोक कलाकार पद्मश्री रामसहाय पांडे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा विभाग की ओएसडी डॉ भावना यादव तथा समाजसेवी बसंत घोषी रहे। अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ संजीव दुबे ने की। कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान विभाग के अतिथि प्राध्यापक डॉ संदीप सबलोक ने किया।अतिथियों का स्वागत तथा आभार प्रदर्शन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपक जॉनसन ने किया।


शिविर में प्राथमिक शाला के प्राचार्य राकेश साहू व अतिथि विद्वान डॉ अनिल मेहरोलिया का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ मधु स्थापक, डॉ उमाकांत स्वर्णकार, डॉ अंकुर गौतम,डॉ संदीप तिवारी, शैलेंद्र सिंह राजपूत, डॉ जय नारायण यादव, डॉ स्वदीप श्रीवास्तव, डॉ सीपी सिंह, चंदन सिंह, डॉ भूपेंद्र कुमार, लक्ष्मी मिश्रा, कीर्ति रैकवार, रविन्द्र सिंह, अंकित चौरसिया, अमित चौरसिया उपस्थित रहे।
समापन कार्यक्रम के अतिथियों का स्वागत उद्बोधन देते हुए एनएसएस की छात्र इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपक जॉनसन ने विभिन्न सत्रों में शारीरिक और बौद्धिक प्रशिक्षण के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों का भी प्रशिक्षण विषय विशेषज्ञों के माध्यम से दिए जाने की जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता दिवस पर उपभोक्ता संरक्षण और जागरूकता के क्षेत्र में सक्रिय सचेत संस्था के अध्यक्ष व सेल्फ वर्कर डॉ संदीप सबलोक ने शिविरार्थियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून 2013 की जानकारी देकर इसे उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में भारत सरकार का क्रांतिकारी कदम बताया। उन्होंने कहा कि इस कानून के तहत प्रत्येक व्यक्ति को पर्याप्त मात्रा में शुद्ध और पौष्टिक भोजन प्राप्त करने का कानूनी अधिकार है।
डॉ सबलोक ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको से ग्रामीण और अशिक्षित वर्ग में जाकर इस कानून का लाभ दिलाने और उपभोक्ता संरक्षण व जागरूकता के क्षेत्र में काम कर राष्ट्र व समाज की सेवा करने का आव्हान भी किया। उन्होंने मोबाइल फोन की बढ़ते उपयोग के साथ इससे जुड़े ठगी के तरीकों और उनसे बचने के उपाय भी छात्रों को बताए।
शिविर के दौरान डॉ जय नारायण यादव तथा डॉ मनीष जैन ने भी प्रशिक्षण प्रदान किया।


पद्मश्री रामसहाय पांडे ने कहा कि सरकार ने उन्हें जो सम्मान दिया है वह भारतीय संस्कृति का सम्मान है। उन्होंने उपस्थित शिविरार्थी छात्रों से भारतीय संस्कृति और मूल्यों को बनाए रखते हुए समाज और राष्ट्र की सेवा का आह्वान किया। उन्होंने बुंदेलखंड के प्रसिद्ध राई नृत्य में गाए जाने वाले बुंदेली स्वांग को पूरे जोश और उत्साह के साथ गाकर अपनी लोककला का प्रदर्शन भी किया।
ओएसडी डॉ भावना यादव ने कहा कि एनएसएस के माध्यम से शहरी व ग्रामीण संस्कृति तथा सभ्यता को जोड़ने का प्रयास किया जाता है। प्रभारी प्राचार्य डॉ संजीव दुबे ने कहा कि युवाओं के व्यक्तित्व विकास और उन्हें राष्ट्र निर्माण से जोड़ने के लिए एनएसएस एक अच्छा मंच है। कार्यक्रम को समाजसेवी बसंत जोशी तथा शाला के प्राचार्य श्री राकेश साहू ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपक जॉनसन ने स्मृति चिन्ह भेंट किए तथा अतिथियों ने शिविर में भाग लेने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किए।
एनएसएस के सात दिवसीय शिविर में एनएसएस स्वयंसेवकों में बालमुकुंद अहिरवार, रवि बंसल, धर्मेंद्र अहिरवार, अंकित अहिरवार,अनिल अहिरवार, रोहित पटेल, लक्ष्मण पटेल, सत्यम साहू, सोहेब मोमिन, सौरभ पटेल, मोइन बहना, साहिल राइन, अंकित, भाल्लवी, छोटू लोधी, रोहित सेन, शिवम बाल्मिक, आशीष कबीरपंथी, करन राठौर, सोमनाथ अहिरवार शामिल रहे।

न्यूज स्रोत:धीरज जॉनसन

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बुधनी उपचुनाव:: मतगणना कल, आज ही शहर में आए बुदनी से बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ता     |     देश में ‘सनातन धर्म बोर्ड’ अभियान और कुछ सवाल…अजय बोकिल     |     पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने की पोहरी में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक खोले जाने की मांग     |     बाल दिवस के अवसर पर समाज के बाल गोपालों की चिड़िया घर की सैर सम्पन्न     |     जीएमसी ऐनाटामी विभाग में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को कैडेवेरिक शपथ दिलाई     |     युवती ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त ,विगत वर्ष दसवीं के परीक्षा परिणाम को लेकर रहती थी परेशान     |     TODAY :: राशिफल शुक्रवार 22 नवम्बर 2024     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     सांची को विदिशा मे शामिल करने को लेकर उठने लगे विरोध के स्वर,हो सकता है बडा आंदोलन,सभी राजनीतिक दल आये एक मंच पर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811