रामभरोस विश्वकर्मा मंडीदीप रायसेन
रायसेन जिले के मंडीदीप में एक पति ने अपनी ही पत्नी का अपहरण सिर्फ इसलिए कर लिया क्योंकि पत्नी ने पति पर भरण पोषण का केस लगा दिया था इससे नाराज होकर पति ने अपने मित्रों के साथ मिलकर ही अपनी पत्नी का अपहरण कर लिया और भोपाल के एक मकान में कैद कर लिया वही पति ने अपने दोस्तों से घर के बाहर ताला लगवा दिया ताकि किसी को समझ में नहीं आए कि मकान के अंदर कोई रह रहा है।लड़की के पिता ने जब पुलिस में मामला दर्ज कराया तो पुलिस ने सबूतों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कुछ लोगों की मदद से आरोपी के घर की पहचान की और बाहर का ताला तुड़बाकर पत्नी को आरोपी पति की कैद से रिहा करवाया।इसके बाद दोनों को थाने में लाकर बयान दर्ज किये पत्नी के बयानो के आधार पर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां उन्हें जेल भेज दिया गया वहीं पीड़ित को उसके पिता को सौंप दिया गया है।
इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अजीबोगरीब मामला देखने को मिला था इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है उसकी पत्नी को पिता के घर भेज दिया गया है।