महिला बाल विकास अधिकारी ने पहुंच कर दिया आश्वासन
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने वरिष्ठ जिला एवं प्रदेश के पदाधिकारियों के निर्देश के बाद ही धरना स्थल से उठने की बात कही
सिलवानी से देवेश पाण्डेय
लंबित मांगो के निराकरण की मांग को लेकर लगातार प्रशासन का ध्यान मांग पत्र के माध्यम से आकर्षित कराने के बाद भी निराकरण ना होने से परेशान आगंनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने मप्र बुलंद आवाज नारी शक्ति आगंनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका संगठन के बेनर तले तहसील कार्यालय परिसर मेंअनिश्चित कालीन धरना आंदोलन प्रारंभ कर दिया हैै। जैसा कि दोनों ही दलों के राजनीतिक नेता का जिसमें कांग्रेश के नेतागण धरना के समर्थन में पहुंचकर महिलाओं के साथ धरने का समर्थन कर रहे हैं। तो वहीं बीजेपी नेताओं के द्वारा शासन प्रशासन के पक्ष में पहुंचकर यह भरोसा दिलाया जा रहा है। कि आप की मांगों को जल्द से जल्द माननीय मुख्यमंत्री जी पूरा करेंगे आप सभी धरना प्रदर्शन को बंद कर अपने अपने कार्यों पर पहुंचकर अपना कार्य करें।
आगंनवाड़ी कार्यकर्ताओ व सहायिकाओं के द्वारा किए जा रहे अनिष्चित कालीन धरना आंदोलन स्थल पर बुधवार को दोपहर के समय क्षेत्र के विधायक तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत के निर्देश पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष ठाकुर तरुवर सिंह राजपूत, पहुचें व आंदोलन करियो से चर्चा की। तथा मांगो से विधायक जी से फोन पर चर्चा की । आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से भी बात कराई। जहां पर उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्दी हम मुख्यमंत्री जी से इस विषय में चर्चा करेंगे और आपकी मांगों को पूर्ण करने के लिए अपनी ओर से भी बात रखेंगे।
वही आज धरना स्थल पर माननीय पूर्व जनपद अध्यक्ष ठाकुर तरुवर सिंह जी के साथ एसडीएम संघमित्रा बौद्ध, तहसीलदार ,आंगनवाड़ी अधिकारी सहित सभी अधिकारी पहुंचे लेकिन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने वरिष्ठ जिला एवं प्रदेश के पदाधिकारियों के निर्देश के बाद ही धरना स्थल से उठने के मांग को लेकर बैठी रही और आज भी धरना निरंतर जारी रहा।