नपा इंजीनियर पीके साहू बने गैरतगंज सिलवानी और बेगमगंज के प्रभारी इंजीनियर
कामकाज के लिए आमजन घण्टों होते रहते हैं परेशान
शिवलाल यादव रायसेन
रायसेन ।नगर पालिका परिषद इन दिनों भगवान भरोसे चल रही है।यहां कोई धनी ढोरी नहीं होने की वजह से अधिकारी कर्मचारी बेकाबू हैं।फुलफ्रेश नपा सीएमओ का पद पिछले तीन महीनों से खाली है।इसीलिए इसका प्रभार बेगमगंज नपा सीएमओ धीरज शर्मा को सौंप रखा है।वह महीने में एकाध बार यहां आकर कागजी खानापूर्ति करने आते हैं।इसके अलावा नपा के इंजीनियर पीके साहू के पास रायसेन सहित गैरतगंज सिलवानी बेगमगंज का भी अतिरिक्त प्रभार है।जिसके चलते पीएम आवास, नलों की पाइप लाइनों में सुधार कराने की शिकायतों की अर्जी सहितअन्य जरूरी कामकाजसे आने वाले जरूरतमंद लोगों को घण्टों परेशान होने के सिवाय कुछ हाथ नहीं लगता है।
बाबु कर्मचारी हुए बेकाबू….
जिम्मेदार अधिकारियों के नहीं होने की वजह से बाबुओं की कुर्सियों पर भृत्य सहित छोटे कर्मचारी बैठे नजर आते हैं।उनकी बातचीत करने का सलीका भी ठीक नहीं है।अधिकारियों की गैर मौजूदगी की वजह से इंजिनियरों सहित बाबु कर्मचारी भय और नियंत्रण नहीं होने के कारण बेकाबू हो गए हैं।नागरिकों ने जनहित की समस्या हल करने के लिए प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान, स्थानीय प्रशासन नगरीय निकाय मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर नपा प्रशासक व कलेक्टर अरविंद दुबे से फुलफ्रेश मुख्य नगर पालिका अधिकारी का पद भरे जाने की मांग की है।