रामभरोस विश्वकर्मा मंडीदीप रायसेन
मंडीदीप नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले शनिवार बाजार ओवर ब्रिज पर लगे बिजली के पोल पर कॉलोनाइजर द्वारा बिना अनुमति प्रचार प्रसार के लिए कट आउट लगाए जा रहे हैं जिससे नगर पालिका को राजस्व की हानि हो रही है वही आपको बता देगी यह हाल पूरे मंडीदीप नगर में दिखाई नजर आता है पर मंडीदीप नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देते हैं जिसके कारण नगर पालिका को लाखों की राजस्व की हानि होती है पर इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं जाता है आपको बता दें कि मंडीदीप नगर में प्रचार प्रसार के लिए मंडीदीप में लगे बिजली के खंभों पर कट आउट लगा दिए जाते हैं और इसकी परमिशन मंडीदीप नगर पालिका से नहीं ली जाती यह एक चलन सा हो गया है मंडीदीप नगर पालिका से परमिशन ना लेना
इनका कहना है
आपके द्वारा मुझे जानकारी दी गई है कि शनिवार बाजार स्थित ओवर ब्रिज पर बिजली के खंभों में कॉलोनाइजर द्वारा कॉलोनी का प्रचार करने के लिए कटआउट लगाए गए हैं मैं तत्काल है हटाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित करता हूं
सुधीर उपाध्याय मंडीदीप नगर पालिका सीएमओ
हमारे द्वारा मंडीदीप जाकर परमिशन लेने के लिए बात की गई थी पर उनके द्वारा बताया गया था कि हमारे द्वारा परमिशन नहीं दी जाती है इस कारण हमारे द्वारा परमिशन नहीं ली गई ऐसा है तो मैं कल जाकर परमिशन ले लेता हूं
सत्येंद्र चौरसिया,कॉलोनी संचालक