Let’s travel together.

पेशाब कांड में पीड़ित आदिवासी ने कहा फर्जी तरीके से करा लिया था प्रवेश ने मेरा हस्ताक्षर

32

सीधी। आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने वाले आरोपित प्रवेश शुक्ला ने खुद के बचाव के लिए दशमत रावत से बगैर जानकारी शपथ में हस्ताक्षर करा लिया था। इसका खुलासा दशमत ने भोपाल से लौटने के बाद शुक्रवार को अपने घर में किया। जिसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया में वायरल हुआ है। दशमत ने बताया प्रवेश शुक्ला हमें शपथ बनने वाले जगह में ले गए। जहां लोग लिख पढ़ रहे थे। काफी शोरगुल हो रहा था। ऐसे में हम आकर बाहर बैठ गए। कुछ देर बाद आए अंदर ले गए और हस्ताक्षर करा लिया। मुझे यह पता नहीं था कि यह किस कागज पर हस्ताक्षर करा रहे हैं। यह सब मुझे प्रवेश के वीडियो वायरल होने के बाद पता चला है। प्रवेश ने उसके साथ ऐसा कृत्य किया इसे भी स्वीकार किया है।

उसे गलती का एहसास हो गया होगा

पीड़ित दसमत ने यह भी कहा है कि प्रवेश शुक्ला ने जो गलती किया था सरकार ने उसको सजा दे दी है। इससे ज्यादा उसको सजा नहीं मिले। उसे गलती का एहसास हो गया होगा। अब उसे छोड़ दिया जाए यह मेरी सरकार से मांग है।

राज्य कोल जनजाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष ने की भेंट

राज्य कोल जनजाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल ने ग्राम कुबरी जाकर अमानवीय कृत्य से पीड़ित दशमत रावत एवं उनके स्वजनों से भेंट की। रौतेल ने कहा कि आपके साथ जो घटना हुई है, उसकी जितनी भी निंदा की जाय वह कम होगी। दोषित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की गई है। प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन को आरोपित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आपके साथ हैं। मुख्यमंत्री ने आपको अपने निवास पर बुलाकर सम्मानित किया आपके परिवार को हर संभव सहायता दी जाएगी। सरकार अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति के कल्याण और विकास के लिए पूरी संवेदनशीलता से प्रयास कर रही है। गरीब और वंचित वर्ग के कल्याण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। यदि कोई भी व्यक्ति गरीबों को सताने का प्रयास करेगा तो उसे कठोर दंड भुगतना पड़ेगा। इस अवसर पर विधायक व्यौहारी शरद कोल, कान्तिदेव सिंह तथा देवकुमार सिंह चौहान उपस्थित रहे।

सीधी के भाजपा जिला महामंत्री ने सौंपा स्तीफा

सीधी में आदिवासी पर पेशाबकांड के बाद आज भाजपा के जिला महामंत्री विवेक कोल ने अपना स्तीफा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को भेजा है। स्तीफा देते हुए उन्होंने पत्र में सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला पर भी गुंडागर्दी और गुंडों को संरक्षण, आदिवासियों की जमीन हड़पने सहित पेशाब कांड से व्यथित होकर अपना स्तीफा पार्टी को भेजा है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

भारत का कौशल सदैव से सशक्त रहा है-कुलगुरू प्रो.डा.सुरेश कुमार जैन     |     बिना महात्म्य समझे फल प्राप्त नहीं होता-आचार्य विष्णु प्रशाद दीक्षित     |     रायसेन की रामलीला ::  राजा दशरथ और रानी केकई से आज्ञा लेकर वनवासी रूप धारण कर राम लखन सीता ने किया वन गमन     |     युवाओं में मौखिक स्वच्छता का महत्व और तंबाकू जागरूकता कार्यक्रम आयोजित     |     जॉन एवं रीजन चेयरपर्सन अधिकारिक यात्रा संपन्न     |     अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा ने प्रदेश एवं जिला में की कई नियुक्तियां     |     सांता क्लॉज की वेशभूषा में पहुंचे स्कूली बच्चे, चॉकलेट और उपहार बांटे गए     |     ट्रैफिक चेकिंग के दौरान यातायात पुलिसकर्मियों से युवक ने की गाली गलौज, सूबेदार ने लगाई युवक की पिटाई, वीडियो वायरल     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण     |     सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811