Let’s travel together.

कटनी से तस्करी कर डिंडौरी लाई गई एक लाख से अधिक की अवैध शराब जब्त

24

डिंडौरी। डिंडौरी जिले में अवैध रूप से शराब तस्करी कर बेचने का कारोबार तेजी से फलफूल रहा है। कोतवाली पुलिस द्वारा पिछले दिनों शराब की तस्करी में लिप्त युवक को पकड़ा गया था। इसी क्रम में मंगलवार की सुबह कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना मिलने पर एक टाटा मैजिक वाहन से अवैध रूप से लाई जा रही 21 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने एक मोटरसाइकिल भी पकड़ी है। पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य युवक फरार बताया जा रहा है।

मालवाहक में मिली 21 पेटी अंग्रेजी शराब

पुलिस ने बताया कि देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि सफेद रंग के टाटा मैजिक वाहन से अवैध रूप से शराब डिंडौरी लाई जा रही है। अधिकारियों में निर्देशन में टीम बनाकर कार्रवाई करने के लिए रवाना की गई। पुलिस ने जोगी टिकरिया रोड ऊपर टोला ग्राम देवरा में वाहन क्रमांक एमपी 20 एलबी 3929 को रोककर तलाशी ली। वाहन में कुल 21 पेटी शराब रखी पाई गई, जिसमे चार पेटी रम, पांच पेटी बीयर व 12 पेटी विस्की शामिल थी। शराब के पेटियां जब्त की गई, जिसकी कुल कीमत एक लाख 18 हजार बताई गई है।

मालवाहक के आगे-आगे चल रही थी मोटरसाइकिल

बताया गया कि चार पहिया वाहन के आगे चल रही मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 52 एमई 2544 को भी जब्त किया गया, जिससे दो युवक पुलिस से बचने रेकी कर चल रहे थे। पुलिस ने तीन आरोपित मुजीब पिता मोहम्मद वहीद खान 34 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक छह गल्ला गोदाम डिंडौरी, अक्षय कोरी पिता अजीव कुमार कोरी 20 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर आठ नर्मदागंज डिंडौरी, अंकुश चौकसे पिता राम बिहारी चौकसे 20 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर आठ नर्मदागंज डिंडौरी को अभिरक्षा में लिया गया। चौथा आरोपित गौरव दुबे पिता प्रमोद दुबे निवासी नर्मदागंज मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।

प्रति ट्रिप के पांच हजार रुपये लेता था तस्कर

आरोपितों ने बताया कि वे सिलौडी जिला कटनी शराब दुकान से शराब लाए थे। पुलिस ने दुकान से शराब देने वाले संतोष सहित कुल पांच लोगों पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मुजीब ने पुलिस की पूछताछ में बताया गया कि गौरव दुबे शराब लाने के लिए प्रति ट्रिप पांच हजार रुपये देता था। अब तक वे चार से पांच ट्रिप शराब ला चुके है। कार्रवाई में एसआई मनोज त्रिपाठी, एएसआई सुधीर पटेल, राकेश यादव, प्रधान आरक्षक कृष्णपाल सिंह, कोदू जोगी, हनुमान सिंह, राघवेंद्र सिंह, आरक्षक सुनील गुर्जर शामिल रहे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

भारत का कौशल सदैव से सशक्त रहा है-कुलगुरू प्रो.डा.सुरेश कुमार जैन     |     बिना महात्म्य समझे फल प्राप्त नहीं होता-आचार्य विष्णु प्रशाद दीक्षित     |     रायसेन की रामलीला ::  राजा दशरथ और रानी केकई से आज्ञा लेकर वनवासी रूप धारण कर राम लखन सीता ने किया वन गमन     |     युवाओं में मौखिक स्वच्छता का महत्व और तंबाकू जागरूकता कार्यक्रम आयोजित     |     जॉन एवं रीजन चेयरपर्सन अधिकारिक यात्रा संपन्न     |     अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा ने प्रदेश एवं जिला में की कई नियुक्तियां     |     सांता क्लॉज की वेशभूषा में पहुंचे स्कूली बच्चे, चॉकलेट और उपहार बांटे गए     |     ट्रैफिक चेकिंग के दौरान यातायात पुलिसकर्मियों से युवक ने की गाली गलौज, सूबेदार ने लगाई युवक की पिटाई, वीडियो वायरल     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण     |     सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811