रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन
रायसेन जिले के विकासखंड औबेदुल्लागंज के अंतर्गत आने वाले बरखेड़ा सेतु में दिव्यांग सर्टिफिकेट पर नौकरी पाने वाली बरखेड़ा स्कूल में पदस्थ शिक्षिका रितिका भदौरिया का दिव्यांग प्रमाण पत्र फर्जी निकला है बरखेड़ा सेतू स्कूल के प्रधानाध्यापक विजय सिंह भाटी ने बताया कि जानकारी लगने के बाद 15 जून से ही वह स्कूल नहीं आई है जानकारी के अनुसार उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है
करानी होगी दिव्यांगता की जांच
सभी शिक्षकों को मेडिकल बोर्ड के सामने पेश होना पड़ेगा यहां पर उन्हें अपनी दिव्यांगता की जांच करवाना होगी वोट की असून अनुशंसा के बाद ही उनकी नौकरी आगे जारी रह पाएगी बोर्ड ने किसी को भी अनफिट घोषित किया तो उसकी नौकरी तो जाएगी साथ ही उनके खिलाफ थाने में एफआइआर भी दर्ज कराई जाएगी
इनका कहना है
दिव्यांग कोटे से रायसेन जिले में नौकरी पाने वाले 26 शिक्षकों को मेडिकल बोर्ड के समक्ष पेश होने के आदेश जारी किए हैं सीएमएचओ से भी उनकी जांच के लिए चर्चा हो चुकी है बुधवार को मेडिकल बोर्ड रायसेन में बैठेगा उसमें उनकी जांच करवा ली जाएगी।
एम एल राठोरिया जिला शिक्षा अधिकारी रायसेन