Let’s travel together.

शिवानी-छोटू जब पहली बार घर से भागे तब अंबाह थाने के एएसआई ने 50 हजार घूंस ली 900 रुपये पेटीएम करवाए

43

मुरैना। अंबाह थाना क्षेत्र के रतनबसई में हुई आनर किलिंग मामले में अब पुलिस पर रिश्वत के आरोप भी लग रहे हैं। मृतक राधेश्याम उर्फ छोटू तोमर के बड़े भाई ने आरोप लगाए हैं, कि जब छोटू और शिवानी पहली बार घर से भागे थे, तब उन्हें ढूंढने और घर की महिलाओं पर केस नहीं करने के नाम पर अंबाह थाने में एसआइ ने 50 हजार रुपये की घूंस ली। 50 हजार रुपये देने के लिए कर्ज लिया और उसमें 900 रुपये कम पड़ गए तो एसआइ ने अपने पे-टीम खाते में 900 रुपये जमा कराए। शिकायतकर्ता का कहना है, कि उसके पास पूरे सबूत हैं।

गौरतलब है, कि रतनबसई गांव की शिवानी तोमर व बालू का पुरा गांव के छोटू तोमर के बीच प्रेम प्रसंग था। इसी प्रेम प्रसंग में 3 जून से दोनों लापता हो गए, जिसके 15 दिन बाद शिवानी के पिता राजपाल सिंह तोमर ने यह कहकर सनसनी फैला दी, कि उसने शिवानी व छोटू की हत्या कर शवों को चंबल नदी में फेंक दिया। पुलिस शवों को अब तक नहीं तलाश पाई है, इसलिए इस प्रकरण में हत्या का केस भी दर्ज नहीं हो पाया है। इसी बीच छोटू तोमर के भाई घनश्याम तोमर ने आरोप लगाए हैं, अंबाह पुलिस के एएसआइ वीरेंद्र सिंह गुर्जर ने 50 हजार रुपये की रिश्वत ली थी, जिसमें से 900 रुपये उसके फोन-पे पर किए हैं।

पढ़िए घनश्याम के पूरे आरोप

घनश्यात तोमर ने नईदुनिया को बताया, कि जब पहली बार 6 मई को शिवानी व छोटू घर से भागे थे, तब शिवानी के पिता व भाई ने हमारे परिवार की पूरी महिलाओं पर अपहरण के आरोप लगाकर थाने में शिकायत कर दी। इसके बाद अंबाह पुलिस का एएसआइ वीरेंद्र सिंह गुर्जर बार-बार घर आकर महिलाओं को पकड़कर थाने ले जाने, अपहरण का केस दर्ज करने की धमकी देता था। एएसआइ ने शिवानी व छोटू को तलाशने व घर की महिलाओं पर केस नहीं करने के एवज में 50 हजार रुपये मांगे। घनश्याम ने बताया कि उसके पार घर पर 30 हजार रुपये थे, इसके बाद क्रेट-बी नाम के मोबाइल एप से तत्काल 25 हजार रुपये का लोन लिया। एटीएम से निकालकर एएसअाइ वीरेंद्र को 49100 रुपये नकद दे दिए, इसके बाद उस पर एक रुपया भी नहीं बचा। लेकिन एएसआइ पूरे 50 हजार पर अड़ गया तो 900 रुपये उसके पे-टीएम खाते में जमा कर दिए। घनश्याम ने बताया, कि उसके पास उसी दिन एटीएम से पैसे निकालने, पे-टीएम से एएसआई के नंबर पर पैसा जमा करने और क्रेट बी से लोन लेने के पूरे साक्ष्य हैं।

आनर किलिंग मामले में चार पर हत्या का केस दर्ज

3 जून को अंबाह के रतनबसई गांव में हुई शिवानी ताेमर व छोटू तोमर की आनर किलिंग के मामले में अंबाह पुलिस ने आज सुबह हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पहले इस मामले में गुमशुदगी दर्ज थी। पुलिस को दोनों के शव अब तक नहीं मिले हैं। इसके बाद पुलिस ने अपनी छानबीन के आधार पर शिवानी व शिवा की हत्या की पुष्टि करते हुए, जांच करने वाले एसआइ जितेंद्र शर्मा की शिकायत पर शिवानी के पिता राजपाल सिंह तोमर, दादा छुटई सिंह तोमर, चाचा पप्पू सिंह तोमर व भाई शिवा सिंह तोमर पर केस दर्ज किया है।

आरोपाें का क्या है कोई कुछ भी लगा सकता है। ऐसा कुछ नहीं है, हमारे स्टाफ ने किसी से एक रुपया नहीं लिया। यदि कोई साक्ष्य हैं तो शिकायत करें हम जांच करवाएंगे। इस मामले में शिवानी के परिवार के चार लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया गया है।

विनय यादव, टीआइ, अंबाह

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

साँची में आयोजित रामलीला में रामलीलाओ का चित्रण     |     ग्राम पंचायत गुलगांव मे आयोजित हुआ जनकल्याण शिविर     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 डोलाघाट पर दो कार आपस में भिड़ी     |     आज भक्तिभाव से मनेगी संत शिरोमणी गुरु घासीदाम बाबा की 268 वी जयंती     |     नशे में धुत महिला ने पुलिस थाना के सामने दूध मुही बच्ची के साथ लगाई खुद को आग     |     शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन     |     सिख प्रीमियर लीग 2024 का आज  समापन     |     नहर का ओवरफ्लो का पानी किसान के खेत में घुसा फसल हुई बर्बाद     |     ग्राम झिरी में बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा  जनप्रतिनिधियों ने की पूजा-अर्चना     |     पतंजलि  के  ब्रांड “रुचि स्टार” के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते फर्जी नाम एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल निर्माण करने वाली कंपनी का भांडा फोड़     |     गर्मी की छुट्टियों सहित पूरे सत्र 60 दिन नहीं बजेगी स्कूल की घंटी,होगा डेढ़ माह का ग्रीष्म अवकाश     |     आधी रात को जिले भर में बूटो की आवाज से थर्र-थर्र कांपे अपराधी     |     बिजली के पोल से भरा ट्राला पलटा, ड्राइवर गंभीर, दो घायल,पुलिस ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला     |     बटुकों का सामूहिक उपनयन संस्कार 30 अप्रेल को     |     राष्ट्रीय राजमार्ग बना पार्किंग स्थल: शादी समारोह ने किया शहर को जाम, चार एम्बुलेंस भी फंसीं     |     रायसेन के बर्रुख़ार के जंगल में एक बार फिर दिखा सड़क किनारे बाघ,राहगीर दहशत में     |     पूर्व नहीं भूतपूर्व सरपंच के कार्यकाल में हुआ था चाऊंर घोटाला     |     पोषण पखवाड़ा 2025:सिलवानी के कोलुआ आंगनवाड़ी केंद्र पर जागरूकता और पोषण गतिविधियों का आयोजन     |     20 वर्षीय लोकेश शाक्या की दोनों किडनी फेल  आर्थिक स्थिति खराब इलाज में असमर्थ परिवार,मदद की जरूरत     |     गेहूं की फसल निकालने के बाद किसान अब मूंग की फसल की तैयारी में जुटे     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811