Let’s travel together.
nagar parisad bareli

जानिए कितने अनुभवी है भारतीय क्रिकेट टीम का चयन करने वाले BCCI के चयनकर्ता

17

भारतीय क्रिकेट टीम की चयन समिति अक्सर सवालों के घेरे में रहती हैं। हाल ही में टेस्ट चैम्पियनशिप में आर.अश्विन को बाहर रख जाने को लेकर सिलेक्टर्स निशाने पर थे। अब पूर्व क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने भी चयनकर्ताओं पर सवाल खड़े किए हैं। ऐसे में हम जानने की कोशिश करते हैं कि वर्तमान में चयन समिति में बैठे सदस्यों के पास कितना अनुभव है।

1.शिव सुंदर दास

भारतीय क्रिकेट चयन समिति के शिव सुंदर दास टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज रह चुके हैं। उन्होंने अपने करिअर में 23 टेस्ट और 4 वनडे मैच खेले हैं।

2.सुब्रोतो बनर्जी

सुब्रोतो बनर्जी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 6 वनडे और 1 टेस्ट मैच खेले हैं।

3.सलिल अंकोला

पूर्व तेज गेंदबाज सलिल अंकोला 1 टेस्ट और 20 वनडे मैच खेले हैं। सचिन तेंदुलकर के साथ टेस्ट डेब्यू करने वाले अंकोला बाद में फिल्मों में काम करने लगे थे।

4.श्रीधरन

तमिलनाडु के पूर्व क्रिकेटर श्रीधरन शरत ने कोई इंटरनेशनल मैच ही नहीं खेला है। उन्होंने 139 फर्स्ट क्लास और 116 लिस्ट ए मैच खेले हैं। वह तमिलनाडु की ओर से 100 रणजी मैच खेलने वाले एकमात्र क्रिकेटर भी हैं।

कुछ और रोचक बातें

बता दें कि विश्वकप 2011 के समय कृष्णमाचारी श्रीकांत चीफ सेलेक्टर थे। उन्होंने अपने करिअर में 189 इंटरनेशनल मैच खेले थे। वहीं, दिलीप वेंगसकर ने 116 टेस्ट खेले हैं। धोनी को सेलेक्ट करने वाले किरण मोरे के पास करीब 150 इंटरनेशनल मैच का अनुभव था। लेकिन फिर अनुभवी नाम चयन समिति में दिखे ही नहीं। इससे पहले चेतन शर्मा भारत के चीफ सेलेक्टर थे। उनके पास सिर्फ 23 टेस्ट का अनुभव था। वहीं उनसे पहले रहे सुनील जोशी के पास 15 टेस्ट जबकि एमएसके प्रसाद के पास 6 टेस्ट का अनुभव था।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

तलवार सहित माइकल मसीह नामक आरोपी गिरफ्तार     |     किराना दुकान की दीवार तोड़कर ढाई लाख का सामान ले उड़े चोर     |     गला रेतकर युवक की हत्या, ग़ैरतगंज सिलवानी मार्ग पर भंवरगढ़ तिराहे की घटना     |     गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंज उठा नगर     |     नूरगंज पुलिस की बड़ी करवाई,10 मोटरसाइकिल सहित 13 जुआरियों को किया गिरफ्तार     |     सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसडीओपी शीला सुराणा ने संभाला मोर्चा     |     सरसी आइलैंड रिजॉर्ट (ब्यौहारी) में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     8 सितम्बर को ‘‘ब्रह्मरत्न’’ सम्मान पर विशेष राजेन्द्र शुक्ल: विंध्य के कायांतरण के पटकथाकार-डॉ. चन्द्रिका प्रसाद चंन्द्र     |     कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के छात्र कृषि विज्ञान केंद्र पर रहकर सीखेंगे खेती किसानी के गुण     |     अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी कुणाल गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811