Let’s travel together.
Ad

फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र से शिवपुरी में शिक्षक बने सात अभ्यार्थियों की नियुक्ति समाप्त, होगी एफआईआर

0 90

 

पांच प्राथमिक, एक माध्यमिक व एक उच्च माध्यमिक शिक्षक, सातों मुरैना जिले के हैं निवासी*ल

-दिव्यांग प्रमाण पत्रों की जांच के दौरान सामने आई जालसाजी

रंजीत गुप्ता शिवपुरी

जिले में पिछले शैक्षणिक सत्र के दौरान हुई शिक्षक भर्ती में शिवपुरी जिले के स्कूलों में सेवाएं दे रहे सात शिक्षकों को कूट रचित दिव्यांग प्रमाण पत्र से आरक्षित दिव्यांग श्रेणी में नौकरी हासिल करने व नियुक्ति के समय शपथ पत्र में असत्य जानकारी देने के चलते इनकी नियुक्ति समाप्त कर दी गई है व सातों पर पुलिस प्राथमिकी भी दर्ज कराई जा रही है। सभी सातों अभ्यार्थी मुरैना जिले के मूल निवासी हैं और जांच के दौरान उनके दिव्यांग प्रमाण पत्र कूट रचित पाए गये थे। इन्होंने अलग-अलग कैटेगरी में कूटरचित दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवा कर आरक्षण का लाभ लेते हुए शिवपुरी जिले के विभिन्न स्कूलों में नियुक्ति हासिल कर ली थी। कार्रवाई की जद में आए सात में से पांच प्राथमिक शिक्षक जबकी एक मावि व एक उमावि शिक्षक हैं।


इन सात की नियुक्ति हुई समाप्त
जालसाजी के चलते जिले में जिन पांच प्राथमिक शिक्षकों को बर्खाश्त किया गया है उनमें कन्या प्राथमिक विद्यालय लुकवासा में पदस्थ गिर्राज किशोर शाक्य निवासी वार्ड क्रमांक-4 ग्राम शेखपुर कैलारस जिला मुरैना, कन्या प्रावि आमखेड़ा में पदस्थ अशोक मीणा निवासी मड़ेवा टैंटरा सबलगढ़ जिला मुरैना, हाई स्कूल बसई में पदस्थ शत्रुघ्न शर्मा निवासी पुरानी सब्जी मंडी रोड सरस्वती बिहार कालोनी कैलारस जिला मुरैना, हाई स्कूल एरावनी में पदस्थ मनोज कुमार गौर ग्राम जलालपुर पोस्ट बघेल तहसील जौरा जिला मुरैना व माध्यमिक विद्यालय बक्सपुर में पदस्थ माला वर्मा निवासी ग्राम दीपेरा तहसील कैलारस जिला मुरैना शामिल हैं। जिनकी नियुक्ति जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड ने समाप्त कर दी है। जबकि 6 जून 2021 से शिवपुरी के मावि चमरौआ में पदस्थ माध्यमिक शिक्षक धर्मेंद्र सिंह पुत्र हरेंद्र कुमार निवासी ग्राम व पोस्ट दीपेरा तहसील कैलारस जिला मुरैना की नियुक्ति संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा ग्वालियर संभाग दीपक पांडे ने समाप्त कर दी है। इसी तरह 24 जून 2022 से उच्च माध्यमिक शिक्षक जीव विज्ञान के पद पर शिवपुरी के उमावि बामौर डामरौन पिछोर में पदस्थ मनोरमा पुत्री ऋषिकेश शर्मा निवासी वीर सावरकर मार्ग पुरानी हाऊसिंग बोर्ड कालोनी मुरैना को आयुक्त लोक शिक्षण अनुभा श्रीवास्तव ने बर्खास्त कर दिया है।
नियुक्ति से पहले दिया था शपथ पत्र
शिक्षक भर्ती के दौरान दस्तावेजों का वैरीफिकेशन तो हुआ ही था साथ ही अभ्यर्थियों से यह शपथ पत्र भी लिया गया था कि उनके द्वारा जो जानकारियां दी गई हैं और जो दस्तावेज प्रस्तुत किए गए हैं उनमें अगर कोई भी जानकारी या दस्तावेज असत्य पाए जाते हैं तो उनकी सेवा तत्काल समाप्त की जा सकेगी तथा आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जा सकेगा। बता दें कि विकलांगता प्रमाण पत्र के जरिए शिक्षक की नियुक्ति पाने वाले इन शिक्षकों को दिव्यांगता की श्रेणी में आरक्षण हासिल हो गया था।
मुरैना कलेक्टर ने कराई थी जांच
प्रदेश भर में शिक्षक भर्ती के दौरान कान, आंख, हाथ आदि कैटेगरी के फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी हासिल करने की शिकायतों के बाद प्रदेश स्तर से निर्देश देकर जिला कलेक्टरों के जरिए दिव्यांग प्रमाण पत्रों की जांच कराई गई थी। इस मामले में मुरैना कलेक्टर ने जब मुरैना जिला चिकित्सालय से जिले के अभ्यार्थियों के दिव्यांग प्रमाण पत्रों का वेरिफिकेशन कराया तो 77 दिव्यांग प्रमाण पत्र ऐसे पाए गए जो विकलांगता पंजी में दर्ज ही नहीं थे जिसके बाद मुरैना कलेक्टर ने 15 मई 2023 को कूट रचित दस्तावेज वाले 77 अभ्यार्थियों की यह सूची विभाग को उपलब्ध कराइ और इस सूची में शिवपुरी जिले में नौकरी हासिल करने वाले उक्त सात शिक्षक भी शामिल थे।
इनका कहना है-
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा कराई गई जांच में जिले पदस्थ पांच प्राथमिक एवं एक मावि व एक उमावि शिक्षकों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र कूट रचित पाए गये। जिस पर पांचों प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति जिला स्तर से हमने तत्काल समाप्त करते हुए आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के लिए प्रस्ताव पुलिस अधीक्षक को भेज दिया है। वहीं एक माध्यमिक शिक्षक की नियुक्ति संभागीय संयुक्त संचालक ग्वालियर तथा उच्च माध्यमिक शिक्षक की नियुक्ति आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा समाप्त की गई है।
समर सिंह राठौड़ डीईओ, शिवपुरी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जंगलों में मोर करती है विचारण सुबह-सुबह खेतों में आती है नजर     |     मौसम बदला 2 दिन से पड़ रही है ठंड और कोहरा     |     TODAY :: राशिफल गुरूवार 21 नवम्बर 2024     |     सतीश राठौर बने जनपरिषद के गुना चैप्टर के अध्यक्ष     |     शैक्षिक गुणवत्ता एवं छात्र छात्राओं को सुविधा देना सरकार की प्राथमिकता     |     सीएम हेल्पलाईन में शिकायतें लंबित पाए जाने पर सहायक प्रबंधक, दन्त रोग चिकित्सक एवं सहायक ग्रेड-3 को कारण बताओ नोटिस जारी     |     रोड पर बह रहा सीवेज का गंदा पानी , 20 से 25 गांव के ग्रामीण हो रहे हैं परेशान     |     कुल्हाड़ियां गांव के पास 12 दिन से  लावारिस हालत में खड़ा है एक ट्रक     |     दीवानगंज और सेमरा गांव में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा आंगनबाड़ी केंद्र     |     विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सांची में ढाई करोड़ के निर्माणों का किया भूमि पूजन      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811