देवेंद्र तिवारी सांची,रायसेन
बसस्टेंड परिसर में संविधान बचाव मंच रायसेन के तत्वावधान में जनसभा आयोजित की गई इस में संविधान बचाव मंच के प्रदेश अध्यक्ष सहित कांग्रेस के अनेक नेता शामिल हुए । वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।
जानकारी के अनुसार नगर के बसस्टेंड परिसर में आज दोपहर भरदोपहर कड़कड़ाती गर्मी में संविधान बचाव मंच के बेनर तले जनसभा का आयोजन किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किये इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा आज संविधान मिटाने की लगातार कोशिश चल रही है तथा लोगों को जाती धर्म के आधार पर बांट दिया गया है आपस मे नफरत पैदा कर दी गई है भाजपा सरकार में प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला है कानून नाम नहीं रहा बहनों के भाई मामा कहलाने वाले मुख्यमंत्री के कार्यकाल में बहनों पर लगातार अत्याचार बढ़ रहे हैं सड़कों पर महिलाओं की सुरक्षा नहीं हो पा रही है पुलिस थानों में बिना पैसे के रिपोर्ट नहीं लिखी जाती तथा मंहगाई चरम पर पहुंच गई है सरकार की बागडोर अमीर लोगों के हाथों सौंपने की कवायद जोरशोर से जारी है अच्छे दिनों का सपना दिखाने वाली सरकार ने लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर दिया है कालाधन वापस लाने के नाम पर आम जनता पर नोटबंदी का खेल भारतीय करेंसी के साथ खेलना शुरू कर दिया गया है जीएसटी लागू कर व्यापारियों के धंधे चौपट कर दिये । विकास के नाम पर दिखावा किया जा रहा है भ्रष्टाचार चरम पर नीचे से ऊपर तक पहुंच गया है विकास के नाम पर सरकार की लाखो करोड़ो रुपए की राशि को चूना लगाया जा रहा है इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि अच्छे दिनों का सपना दिखाने वाले हमारे पुराने दिनों को ही लौटा दें जनता दर-दर भटकने पर मजबूर हो रही है संविधान की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है आज समय आ गया है हमें संविधान को बचाने आगे आना पड़ेगा तथा संविधान की रक्षा के लिए हमें प्रयास करना पडेगे भाजपा शासित राज्यों में गैस साढ़े ग्यारह सौ रुपए है जबकि कांग्रेस शासित राज्यों में यही गैस पांच सौ रुपए में दी जा रही है किसानों के साथ धोखा दिया जा रहा है मजदूर वर्ग परेशान हैं भाजपा ने दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया किसानों को उचित दाम देने का वायदा कालाधन वापस लाकर गरीबों में बांटने का वायदा किसानों के ऋण माफी का वायदा सभी झूठे साबित हो चुके हैं बल्कि जनता से ही लूट-खसोट चल रही है ऐसी भ्रष्टाचारी सरकार झूठै वायदे करने वाली सरकार को सबक सिखाने का समय आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंककर सत्ता से बाहर करने का आ गया है कांग्रेस की सरकार बनना सुनिश्चित हो चुका है पहलवान लड़कियों को हड़ताल पर बैठने मजबूर होना पड़ रहा है अपराधियों को खुली छूट दी गई है ।
इस बीच वक्ताओं ने इस नगर के बसस्टेंड परिसर में बनने वाली सड़क का विवादित मुद्दा भी उठाया तथा कहा भाजपा विकास की बड़ी बड़ी धींगे भरते नहीं थक रही इस नगर की बसस्टेंड पहुंच मार्ग में भाजपा के ही पार्षदों ने अड़ंगा लगा कर सड़क निर्माण राशि को वापस सरकार को वापस करने की ठान ली है जिससे यह बसस्टेंड विकास से तो अछूता रहा है साथ ही यहां पहुंचने वाले दलदली रास्ते पर चलने मजबूर हो चुके हैं भाजपा की आपसी लड़ाई से लोगों को भारी नुक्सान उठाना पड़ रहा है इस स्थल के पार्षद आवंटित राशि को भ्रष्टाचार की भेंट चढाना चाह रहे हैं जबकि पुरी परिषद में भाजपा का बोलबाला है तथा कांग्रेस का एक मात्र पार्षद पूरी परिषद से विकास करने को लेकर लडाई लड रहा है इस अवसर पर जनता को आव्हान किया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को विजय दिलाकर भ्रष्टाचार तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकना है ।
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित संविधान बचाव अभियान मंच के प्रदेश अध्यक्ष सुनील बोरसे संविधान बचाव मंच के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र अहिरवार रायसेन ब्लाक अध्यक्ष मनोज अग्रवाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा में अपनी दावेदारी जताने वाले डॉ जीसी गौतम जावेद कबीर रायसेन नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष प्रभात चावला सांची ब्लाक अध्यक्ष आशीष राजपूत सेवा दल ब्लाक अध्यक्ष ऋषभकुमार जैन शकील पटेल कमलेश पासी आशीष दीवान मुशर्रफ कुरैशी सहित अनेक कांग्रेस नेता कार्यकर्ता एवं कांग्रेस नेत्री उपस्थित थीं