Let’s travel together.
Ad

काली पट्टी बांधकर उतरी भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीम उड़ीसा ट्रेन हादसे पर जताया शोक

19

लंदन के ओवल ग्राउंड में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2023 का फाइनल मुकाबला खेल रही भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों ने मैच की शुरुआत में एक शानदार मिसाल पेश की। दोनों ही टीमों ने मैच शुरु होने से पहले उड़ीसा ट्रेन हादसे में मरनेवालों को श्रद्धांजलि देते हुए 1 मिनट का मौन रखा। साथ ही दोनों टीमों के खिलाड़ी अपने हाथों में काली पट्टी बांधकर उतरे। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में खिलाड़ियों ने जो संवेदना दिखाई, उसकी काफी तारीफ हो रही है।

उड़ीसा ट्रेन हादसे को श्रद्धांजलि

बता दें कि ओडिशा के बालासोर जिले में 2 जून को तीन ट्रेनों की टक्कर हो गई थी। बहनागा स्टेशन के पास SMVB-हावड़ा एक्सप्रेस (12864), कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर हुई थी। हादसे में 15 बोगियां पटरी से उतरी थीं और 7 बोगियां पूरी तरह पलट गई थीं। इस हादसे में 288 लोगों की मौत हुई थी और 1000 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इसे साल 2004 के बाद से सबसे बड़ा ट्रेन हादसा बताया जा रहा है। बता दें कि कोरोमंडल एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल में कोलकाता के हावड़ा स्टेशन और तमिलनाडु के चेन्नई के बीच चलती है।

टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल

लंदन के द ओवल मैदान में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबला 7 जून को शुरू हुआ है, जो 11 जून तक खेला जाएगा। इस खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से है। भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 106 टेस्ट मैच खेल गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 44 और इंडिया ने 32 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं 29 मैच ड्रॉ हुए हैं और 1 टाई रहा है। भारत पिछले कई सालों से एक भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाया है, लेकिन कोच और कप्तान दोनों ने इसे लेकर किसी दबाव से इनकार किया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

जंगलों में मोर करती है विचारण सुबह-सुबह खेतों में आती है नजर     |     मौसम बदला 2 दिन से पड़ रही है ठंड और कोहरा     |     TODAY :: राशिफल गुरूवार 21 नवम्बर 2024     |     सतीश राठौर बने जनपरिषद के गुना चैप्टर के अध्यक्ष     |     शैक्षिक गुणवत्ता एवं छात्र छात्राओं को सुविधा देना सरकार की प्राथमिकता     |     सीएम हेल्पलाईन में शिकायतें लंबित पाए जाने पर सहायक प्रबंधक, दन्त रोग चिकित्सक एवं सहायक ग्रेड-3 को कारण बताओ नोटिस जारी     |     रोड पर बह रहा सीवेज का गंदा पानी , 20 से 25 गांव के ग्रामीण हो रहे हैं परेशान     |     कुल्हाड़ियां गांव के पास 12 दिन से  लावारिस हालत में खड़ा है एक ट्रक     |     दीवानगंज और सेमरा गांव में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा आंगनबाड़ी केंद्र     |     विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सांची में ढाई करोड़ के निर्माणों का किया भूमि पूजन      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811