Let’s travel together.

दो मकानों के ताले टूटे नकदी-जेवर सहित छह लाख की चोरी तीसरे में नाकाम

37

बालाघाट। नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-33 में चोरों ने दो मकानों के ताले तोड़कर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बीती रात दोनों घरों से नकदी और जेवर सहित छह लाख से अधिक की चोरी हुई है। घटना स्थल कोतवाली थाना क्षेत्र में है या ग्रामीण थाना नवेगांव में, इसे लेकर पुलिस उलझन में है। मौका स्थल पर कोतवाली और थाना नवेगांव के पुलिसकर्मी मौजूद हैं, लेकिन चोरी के बाद अब तक न फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की तफ्तीश शुरू हो पाई है और न ही बयान दर्ज हो पाए हैं।

दामाद ने दी वारदात की सूचना

वार्ड-33 शासकीय स्कूल के पीछे रहने वाले सुनील पिता देवनलाल बिसेन बुधवार की सुबह अपने गांव भांडी पीपरिया गए थे। उनकी पत्नी मोहिनी भी दोपहर बारह बजे भांडी पीपरिया आ गईं। घर सूना पाकर बदमाश बुधवार-गुरुवार की रात घर के मुख्य दरवाजे से दाखिल हुए और आलमारी के ड्रार में रखा दो लाख (200 रुपये की नोट के दस बंडल) तथा सोने-चांदी के आभूषण पार कर दिए। पड़ोसी सुनील के दामाद राजेंद्र तुरकर ने गुरुवार सुबह घर आकर देखा तो घर का दरवाजा टूटा देखा और तुरंत सुनील बिसेन काे फोन पर वारदात की सूचना दी। सुनील ने बताया कि दो लाख के अलावा सोने का मंगलसूत्र, कान के झुमके, अंगूठी, दो जोड़ी चांदी की पायल कुल कीमत लगभग दो लाख रुपये की चोरी हुई है।

जेवर सहित गुल्लक के पैसे चुराए, फ्रीज में रखी बोतल से पानी पिया

बुधवार-गुरुवार की रात चोरी की दूसरी वारदात 70 वर्षीय फंदूलाल रिनायत के घर हुई। फंदूलाल का घर सुनील बिसेन के घर से कुछ कदमों की दूरी पर है। उन्होंने बताया कि वह बुधवार की रात पड़ोस में संगीत कार्यक्रम में गए थे। पास ही उनकी बेटी संतकला का घर है, जहां रात में रुक गए। सुबह जब घर पहुंचे तो घर का कुंदा टूटा हुआ था। घर के अंदर आलमारी का सामान बिखरा पड़ा था।

10 हजार रुपये और करीब दो लाख के आभूषण चोरी

फंदूलाल ने बताया कि उनके घर से करीब दस हजार और करीब दो लाख रुपये के आभूषण चोरी हुए हैं, जिसमें सोने की चेन, सोने की अंगूठी, एक जोड़ी पायल, आठ सोने की मनी, नाक की तीन फुली, कान के बाले, एक चांदी की अंगूठी है। चोरों ने घर में रखा गुल्लक फोड़कर लगभग पांच हजार रुपये चोरी किए। वारदात के दौरान चोरों ने फ्रीज में रखी पानी की बाेतल से पानी पिया और बोतल दरवाजे के पास रखकर फरार हो गए।

तीसरे मकान में चोरी में हुए नाकाम, सीसीटीवी में हुए कैद

चोरों ने दो घरों में वारदात को अंजाम देने के बाद तीसरे घर को निशाना बनाना चाहा, लेकिन इसमें वो असफल रहे। साथ ही तीसरे घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। उक्त घर शर्मा का है, जो वर्तमान में बिलासपुर में हैं। बताया गया कि पड़ोस में दो घरों में हुई चोरी की वारदात की खबर सुनने के बाद उन्होंने अपने घर के सीसीटीवी फुटेज मोबाइल पर देखे तो उन्हें दो लोग गेट के पास चोरी की नियत से खड़े नजर आ रहे हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

बाड़ी नगरपरिषद का कंप्यूटर आपरेटर एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया     |     मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने किया रातापानी टाइगर रिजर्व का लोकार्पण     |     साइकल चलाते भोपाल से भटककर रायसेन पहुंचा दिव्यांग,पुलिस ने परिजनों को सोपा     |     विदिशा सागर मार्ग पर बंटी नगर चौराहे से अरिहंत विहार तक रेलवे ओवर ब्रिज की विदिशा को मिली सौगात     |     दसवां खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भोपाल के तीन निर्देशकों का हुआ सम्मान      |     SDM ने निरीक्षण के दौरान जेल में बंद बंदियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के दिए निर्देश     |     दो दिन बाद शहनाई 1 महीने के लिए होगी बंद कोई धार्मिक काम नहीं होंगे     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 बालमपुर घाटी के पास मिलिट्री कैंप पर यात्री बस पेड़ों से टकराई कोई जनहानि नहीं     |     सुशासन पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन     |     उदयपुरा बेगमगंज में तीन सड़क हादसे,शिक्षक सहित दो लोगों की मौत,तेरे रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई दो घायल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811