अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर युवा क्रांति रोटी बैंक द्वारा काम काज करने बाली महिलाओं को साड़ी श्रीफल से सम्मानित किया
(सुनील सोन्हिया की रिपोर्ट)
भोपाल। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर युवा क्रांति रोटी बैंक मध्य प्रदेश अध्यक्ष रिंकू ओझा ने जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण किया।साथ ही काम काज करने बाली महिलाओं को साड़ी श्रीफल से सम्मानित किया।
इस अवसर पर रिंकू ओझा ने कहा किकुछ गुरूर सा हो जाता है,जो इंसान ही इंसान की कीमत भूल जाते है।जिनके सहारों पर घर को संवारते है,हम कितनी आसानी से उन्ही पर हुकूमत जमाते है,किन मजबूरियो के खातिर वो काम करने आते है
कितनी आसानी से उनकी मजबूरियों का फायदा उठाते है,क्या अजीब ही फितरत होती है लोगों की, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर युवा क्रांति रोटी बैंक मध्यप्रदेश अध्यक्षा रिंकु ओझा ने घर की बाइयो को साङी और भोजन वितरण कर कार्यक्रम का भोपाल मे शुरुआत किया।साथ ही कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी लोगो के बीच मास्क का वितरण कर सभी को जागरुक किया,लोगों के मदद के लिए समाज के सभी लोगों को आगे आना चहिए तथा अपने खुशी के पल इन लोगों के साथ बिताना चाहिए।रिंकु ओझा ने बहुत हर्ष के साथ बताया कि उक्त संस्था बिहार के छपरा जिला मे 10/10/2018 से निरन्तर किसी भी परिस्थिति मे प्रतिदिन बिना रुके ,बिना थके प्रतिदिन जरूरतमन्द लोगो के बीच भोजन वितरण कर रही है।और हमारी पूरी कोशिश रहेगी भोपाल मे निरन्तर इस कार्य को बढ़ावा दिया जाए !