मकान स्वीकृत नहीं होने पर 6 अप्रेल को होगा जनपद पंचायत पाण्डुर्ना का घेराव
तारकेश्वर शर्मा
छिंदवाड़ा। पाण्डुर्ना तहसील के ग्राम पंचायत करवार के सैकडों ग्रामीणों ने आज कामगार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष वासुदेव शर्मा एवं पाण्डुर्ना ब्लाक उपाध्यक्ष राजेश भादे के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला पंचायत सीईओ के कार्यालय पर धरना देकर पक्के आवास की मांग की। कलेक्टर के नाम मांगपत्र तहसीलदार शुक्लाजी को दिया गया जिसमें मांग की गई कि ग्राम पंचायत करवार के दाडीमेटा में 300 के करीब कच्चे मकान है, इनमें से अभी तक एक भी मकान स्वीकृत नहीं किया गया है। इस दौरान ग्रामीण ने जिला पंचायत सीईओ को भी ग्यापन देकर तत्काल आवास स्वीकृत करने की मांग की गई। इस दौरान पवन देशमुख, सुभाष गोलाइत, सूबेलाल धुर्वे सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कामगार कांग्रेस के अध्यक्ष वासुदेव शर्मा ने ग्रामीणों गरीबों को संबोधित करते हुए बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथजी, लोकप्रिय सांसद नकुलनाथजी के निर्देश पर कामगार कांग्रेस श्रमिक जागरूकता अभियान चला रही है, जिसके तहत संगठन की ओर से गांव गांव में बैठकें की जा रही है जिसमें आवास की समस्या सबसे बडी समस्या सामने आ रही है, जो प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के दावों की पोल खोल रही है, गांव में आवास का फायदा नहीं दिया जा रहा है।
शर्मा ने कहा कि 2011 में पक्के मकान के लिए सर्वे कराया गया था लेकिन 11 साल में मप्र की भाजपा सरकार गरीबों को पक्के मकान नहीं दे सकी है, यह ग्रामीण गरीबों के साथ अन्याय है। ग्रामीण ने एक स्वर से कलेक्ट्रेट में बैठक कर निर्णय लिया कि यदि 1 महीने में मकान स्वीकृत नहीं हुए तो 6 अप्रैल को जनपद पंचायत पाण्डुर्ना का घेराव कर अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया जाएगा, जिसमें आवास योजना से वंचित हजारों ग्रामीण गरीब शामिल रहेंगे।