साँची रायसेन से देवेंद्र तिवारी
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित ग्रामीण युवा केंद्र सांची द्वारा विधायक कप का आयोजन किया जा रहा है मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी के निर्देशानुसार दिनांक 9 मॉर्च
एवं 10 मॉर्च को नया रामलीला मैदान (सर्किट हाउस) सांची में कबड्डी खेल में विधायक कप प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः 9 बजे किया जाएगा। विधायक कप का आयोजन कबड्डी खेल में दो चरणों में किया जाएगा। प्रथम चरण में सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाली समस्त ग्राम पंचायतों की कबड्डी टीम सहभागिता करेंगे । विकासखंड स्तरीय विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार (प्रथम पुरस्कार रुपए 5000/ – द्वितीय पुरस्कार रुपए3000/- एवं तृतीय पुरस्कार ₹1000/-) दिया जाना है ।इस प्रतियोगिता मैं प्रथम चार स्थान प्राप्त करने वाली टीमें द्वितीय चरण के चरण के विधायक कप में भाग लेंगी। द्वितीय चरण का विधायक कप का आयोजन दिनांक 13 मार्च को जिला खेल परिसर रायसेन में किया जावेगा