सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
मंगलवार 8 मार्च को पूरे जिले में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया है। इसी कड़ी में भारतीय स्टेट बैंक की सलामतपुर शाखा में नारी सशक्तिकरण से जुड़े कार्यक्रम आयोजित कर समाज और देश को गौरवान्वित करने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया है। जिसमें शाखा कि आरती राजपूत और अभिलाषा पितलिया का बैंक मैनेजर आशीष तिवारी ने सम्मान कर कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान अक्षय कुम्हारे व बैंक स्टॉफ सहित अन्य लोग उपस्थित थे। गौरतलब है कि भारतीय स्टेट बैंक सलामतपुर द्वारा समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित कर नगर व आसपास क्षेत्र की ऐसी बालिकाओं व महिलाएं जो नगर व गांव के लिए अच्छे कार्य कर रही हैं उनका सम्मान हमेशा किया जाता रहा है। वहीं बैंक मैनेजर आशीष तिवारी ने बताया कि हमारा उद्देश्य यह रहता है कि हम बैंक का काम करने के साथ ही ऐसी महिलाएं जो समाज, देश और अपने नगर के लिए अच्छा कार्य करके अपनी एक अलग ही पहचान बना रही हैं। उनका हम हमेशा सम्मान कर प्रोत्साहित करते हैं।