Let’s travel together.

विश्व पर्यटन स्थली साँची में बंदरों के आतंक

0 118

देवेंद्र तिवारी सांची रायसेन

इन दिनों नगर में बंदरों ने अपने पांव पसार लिए हैं तथा सार्वजनिक स्थानों सहित घरों पर बंदरों की उछलकूद लगी रहती है जिससे घरों में छोटे छोटे बच्चों पर हमले का खतरा मंडराता नजर आता है इस मामले में न तो वनविभाग न ही संबंधित विभाग ही सुध लेने की जहमत उठा पा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार नगर में इन दिनों बंदरों ने अपने पांव पसार लिए हैं राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी आये दिन सड़क पार करते दिखाई देते हैं जबकि बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही लगी रहती है जिससे दुर्घटना का भी अंदेशा बना रहता है इसके साथ ही बसस्टेंड परिसर में भी पेड़ों पर बंदरों की उछलकूद जारी रहती है यही हाल रेलवे स्टेशन का भी बना हुआ है रेलवे स्टेशन पर भी बंदरो की धमाचौकड़ी आसानी से दिखाई दे जाती है बावजूद इसके नगर के घरों पर बंदरों की उछलकूद से लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है बंदरों के झुंड के झुंड घरों पर उछल कूद करते दिखाई पड़ जाते हैं लोग बंदरों को भगाने का प्रयास करते दिखाई देते हैं इतना ही नहीं घरों में घुसने का भी भय बना रहता है जिससे घरों में छोटे छोटे बच्चों पर बंदरों के दांत किडकिडाने से भयभीत हो जाते हैं इन बंदरों में अधिकांश मादा भी अपने छोटे छोटे बच्चों को पेट पर लिपटाए उछल कूद करते रहते हैं इतना ही नहीं स्तूप परिसर पर तो जंगल होने के कारण बिना भय के बंदर लोगों के आसपास भी दिखाई दे जाते हैं जिससे कभी कभी पर्यटकों को भी भयभीत होना पड़ता है परन्तु इन बंदरों की असंख्य तादाद तथा धमाचौकड़ी से संबंधित विभाग तो पूरी तरह अनजान बने रहते हैं तथा इन बंदरों से सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं वहीं वनविभाग जिसके अंतर्गत यह जंगली पशु आते हैं इसके जिम्मेदार पूरी तरह लापरवाह बने हुए हैं इस ऐतिहासिक स्थली पर जंगली बंदरों पर लगाम लगाने न तो विभाग का कोई कर्मचारी न ही किसी अधिकारी को ही सुध लेने की फुर्सत मिल पाती है जिससे इन जंगली बंदरों पर अंकुश लगाया जा सके तथा पर्यटक एवं नगर वासियों से इन बंदरों का भय दूर किया जा सके। तथा घरों पर उछल कूद से लोगों को नुक्सान भी उठाना पड़ता है इनपर लगाम लगाने वाले कोई भी आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भारत का कौशल सदैव से सशक्त रहा है-कुलगुरू प्रो.डा.सुरेश कुमार जैन     |     बिना महात्म्य समझे फल प्राप्त नहीं होता-आचार्य विष्णु प्रशाद दीक्षित     |     रायसेन की रामलीला ::  राजा दशरथ और रानी केकई से आज्ञा लेकर वनवासी रूप धारण कर राम लखन सीता ने किया वन गमन     |     युवाओं में मौखिक स्वच्छता का महत्व और तंबाकू जागरूकता कार्यक्रम आयोजित     |     जॉन एवं रीजन चेयरपर्सन अधिकारिक यात्रा संपन्न     |     अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा ने प्रदेश एवं जिला में की कई नियुक्तियां     |     सांता क्लॉज की वेशभूषा में पहुंचे स्कूली बच्चे, चॉकलेट और उपहार बांटे गए     |     ट्रैफिक चेकिंग के दौरान यातायात पुलिसकर्मियों से युवक ने की गाली गलौज, सूबेदार ने लगाई युवक की पिटाई, वीडियो वायरल     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण     |     सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811