मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची विकासखंड के ग्राम पंचायत अंबाडी में 3 लाख 53 हजार सीसी रोड का सरपंच प्रतिनिधि रमेश कुमार अहिरवार ने शुक्रवार भूमि पूजन किया गया अंबाडी से मुस्काबाद तरफ जाने वाले रोड की स्थिति कुछ वर्षों से खराब थी यहां बारिश के समय पानी भरा रहता था जिससे मुस्काबाद तरफ जाने वाले 10 गांव के ग्रामीण इसी सड़क से होकर गुजरते थे अब 10 गांव के ग्रामीणों की समस्या हल होने जा रही है ग्राम पंचायत अंबाडी सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि कुछ वर्षों से इस रोड की मांग ग्रामीणों द्वारा चली आ रही थी इस रोड की स्थिति ज्यादा खराब होने से यहां मोटरसाइकिल निकलना भी मुश्किल हो रहा था ज्यादा समस्या बारिश में आती थी यहां एक गहरा गड्ढा हो जाता था जिसमें 1 फुट तक पानी भरा रहता था आज सीसी सड़क का भूमि पूजन किया गया है अब इस रोड से निकलने वाले 10 गांव के ग्रामीणों की समस्या हल होगी
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861