पूरी गंभीरता और निष्ठा से करें विकास कार्यो तथा योजनाओं का क्रियान्वयन- सभापति रामपाल सिंह
बारिश के पूर्व सड़कों का निर्माण तथा मरम्मत कार्य पूर्ण कराने के दिए निर्देश
रिपोर्ट देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
नागरिकों की उन्नति, विकास और जनकल्याण के लिए शासन द्वारा अनेक योजनाएं तथा विकास कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इनका क्रियान्वयन पूरी गंभीरता और निष्ठा के साथ किया जाए। जिससे कि योजनाओं तथा विकास कार्यो का लाभ नागरिकों तक समय पर और सुगमता से पहुंचे।
मप्र विधानसभा की प्राक्कलन समिति के सभापति श्री रामपाल सिंह द्वारा रायसेन जिले के सिलवानी में आयोजित बैठक में जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण विभाग, नर्मदा घाटी विकास, खनिज साधन विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास सहित अन्य विभागों की संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में कलेक्टर श्री अरविंद दुबे ने संबंधित विभागों की योजनाओं तथा गतिविधियों से अवगत कराया गया।
सिलवानी में निर्माणाधीन सिविल अस्पताल भवन का मप्र विधानसभा की प्राक्कलन समिति के सभापति तथा सिलवानी विधायक श्री रामपाल सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया। उन्होंने निर्माणाधीन भवन के निरीक्षण के दौरान उपयोग में लाई जा रही निर्माण सामग्री को भी देखा तथा गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मौके पर उपस्थित सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री से भी सिविल अस्पताल भवन में मरीजों को उपलब्ध होने वाली सेवाओं तथा सुविधाओं की जानकारी ली।
बैठक में विधानसभा सचिवालय से अपर सचिव श्री एमएल मनमानी, एडिशन सेक्रेटरी श्री वीरेन्द्र सिंह,कलेक्टर अरविंद दुबे, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू भदौरिया सहित जिला अधिकारी भी उपस्थित थे।
-पत्रकारों से चर्चा करते हुएमप्र विधानसभा की प्राक्कलन समिति के सभापति श्री रामपाल सिंह ने कांगेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव में कांग्रेस ने जो वादे किए उसे पूरे नही किये ।कांगेस कितने भी ढोंग करे जनता उनपर विश्वास करने बाली नही है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूट बोलने में माहिर है यदि झूठ बोलने का पुरुस्कार मिले तो वह कांग्रेस को मिलेगा।कांग्रेस अब बिखरकर टूट गई है वहां न नेता बचे न नीति। कांग्रेस जनता में विश्वास खो चुकी है।