देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में मौजूद हैं। वे वहां 20000 से ज्यादा भारतवंशियों को संबोधित कर रहे हैं। सिडनी में भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। ऑस्ट्रेलिया में मोदी की मौजूदगी में सिडनी के पश्चिमी में बसे हैरिस पार्क का नाम बदलकर लिटिल इंडिया किया जाएगा। हैरिस पार्क में लगभग हर दूसरा आदमी भारतीय है या फिर वह भारत से जुड़ा है। वहीं इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन और गजल गायक अनूप जलोटा भी पहुंचे। अनूप जलोटा ने इस कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत करते हुए पीएम मोदी की तारीफ की है।
अनूप जलोटा ने की पीएम की तारीफ
अनूप जलोटा का कहना है कि दुनिया भर में लोग पीएम मोदी से प्यार करते हैं। उन्होंने कहा यहां तक कि पाकिस्तान भी उन्हें प्यार करता है। पाकिस्तान में लोग कहते हैं कि उन्हें मोदी जी जैसे नेता की जरूरत है। दरअसल अनूप, सिडनी के कुडोस बैंक एरिना में मीडिया से बात कर रहे थे, जहां पीएम का सामुदायिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने आगे कहा ‘सिडनी में जितने भी लोग हैं, वे सब मोदी जी से बहुत प्यार करते हैं। उनके मन में एक ही इच्छा है कि मोदी देश के परमानेंट बन जाएं।’ पीएम मोदी तीन दिवसीय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। पीएम मोदी राजकीय अतिथि के रूप में ऑस्ट्रेलिया की यात्रा कर रहे हैं।
लिटिल इंडिया में बदलेगा हैरिस पार्क
पीएम मोटी ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज के साथ सिडनी के क्यूडोस बैंक एरीना में हो रहे कार्यक्रम में भारतीय समुदाय के सदस्यों को संबोधित कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई सांख्यिकी ब्यूरो की 2016 की जनगणना के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया में 6,19,164 लोगों ने घोषित किया की वे भारतीय मूल के हैं। ये ऑस्ट्रेलियाई आबादी का 2.8 प्रतिशत है। उनमें से 5,92,000 भारत में पैदा हुए थे। प्रधानमंत्री मोदी ने आखिरी बार साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया की यात्रा की थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.