सुरेन्द्र जैन धरसीवा रायपुर
खमतराई थाना क्षेत्र के गोंदवारा में सोमवार की सुबह अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है शरीर पर चोट के निशान होने से प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है
जानकारी के मुताबिक सुबह पुलिस को सूचना मिली की गोंदवारा बिजली ऑफिस के पास १ अज्ञात पुरुष का शव पड़ा है तत्काल मौक़े पे पहुँचकर तस्दीक़ किया गया जिस पर पाया की उक्त अज्ञात पुरुष के सर व चेहरे में चोट के निशान है खून बहा है शव व घटना स्थल के निरीक्षण पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रथम दृष्त्या हत्या करना प्रतीत हो रहा है अज्ञात व्यक्ति के हाथ में हिन्दी व अंग्रेज़ी में गणेश नाम लिखा है प्रकरण में अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात मृत व्यक्ति की पहचान व आरोपीयो की पतासाजी की जा रही है विवेचना जारी है…
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861
Next Post