दीपक कांकर
मप्र के विदिशा जिले के श्रीहरि वृद्ध आश्रम के आधारस्तम्भ रहे, बरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय मोहन अग्रवाल की सेवा धर्मिता स्मृतियों को चिरस्थाई बनाए रखने हेतु वृद्ध आश्रम का पुरुष सेवा कक्ष उनके पुत्र डॉक्टर भारत अग्रवाल सहित उनके परिजन और वृद्ध आश्रम के मार्गदर्शक महीपभानु शर्मा ,संचालक वेद प्रकाश शर्मा की उपस्थिति में लोकार्पित हुआ।
वृद्ध आश्रम की अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा शर्मा ने वृद्ध आश्रम के पुरुषकक्ष को समाजसेवी के नाम समर्पित करते हुए कहा कि बरिष्ठ समाज सेवी मोहन अग्रवाल का पूरा जीवन निःस्वार्थ रूप से समाज के कल्याण हेतु समर्पित रहा ,वे सेवा के सन्त थे, उन्होंने समाज को जमीनी सेवा का पाठ पढ़ाया गौरतलब है कि स्वर्गीय मोहन अग्रवाल ने वृद्ध आश्रम को संचालित करने हेतु
शुरुआत से अनेक बार गुप्त रूप से आर्थिक सहयोग किया,और प्रतिदिन की भोजन व्यवस्था के साथ रसोइया नही आने पर आश्रम में कई बार खुद भी भोजन बनाया कर परोसा ,।वे आश्रम की हर कठिन सेवा में अग्रणी रहे उन्होंने अपनी प्रखर बुध्दि से आश्रम में अनेक नवाचार करते हुए कई योजनाओं को मूर्त रूप दिया । इस अवसर पर उनके पूरे
परिवार ने बुजुर्गो को अपने हाथों से भोजन कराकर बुजुर्गो का आशीर्वाद प्राप्त किया । सेवा के इस अवसर पर डॉक्टर भारत अग्रवाल ने कहा कि वृद्ध आश्रम में बुजुर्गो की 24 घण्टे कठिन सेवा करना एक चुनोती पूर्ण कार्य है जिसे यह संस्था बहुत अच्छे ढंग से कर रही है,, उन्होंने संस्था की पूरी टीम टीम के सेवा भाव की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए आश्रम के गार्डन में मीठी नीम का वृक्ष भी लगाया।
बाइट- श्रीमती इंदिरा शर्मा अध्यक्ष
बाइट- वेद प्रकाश शर्मा संचालक