भोपाल। अयोध्या नगर में एक महिला के साथ शनिवार देर रात आधा दर्जन लोगों ने मिलकर मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। महिला का आरोप है कि आरोपित होटल में बैठकर शराब पी कर अश्लील इशारे कर रहे थे। जब विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर बाल पकड़कर घसीट दिया गया। आरोपित एक पुलिसकर्मी के करीबी थे, इस कारण पुलिस छेड़खानी के स्थान पर धमकाने और मारपीट का मामला दर्ज किया, महिला का कहना है कि उसके खिलाफ भी एफआइआर दर्ज करने का दबाव बनाया गया। अयोध्या नगर में िस्थत राजबंधन होटल पर 35 वर्षीय महिला होटल के बाहर अपने रिश्तेदार के साथ बैठी थी, उस समय एक युवक आया खान खाने आया, जो जो एक पुलिस पुलिसकर्मी की जमीन पर काम करता है। उसने पीडिता की रिश्तेदार को देखकर अश्लील इशारे करना शुरू कर दिए। महिला ने विरोध किया तो युवक ने फोन कर कुछ लोगों को बुलाकर महिला के साथ मारपीट कर दी और उसके बाल पकड़कर घसीट दिया। घटना के बाद जब बवाल मचा तो पुलिस मौके पर पहुंच गई। आरोपितों की पहचान ओमप्रकाश , मोहन लोधी, वीरेंद्र राजपूत और उदयभान के रूप में हुई है।
महिला का आरोप , पुलिस मिल गई
महिला का आरोप है कि आरोपित एक पुलिसकर्मी के यहां काम करता है, इसलिए पुलिस ने उनको एफआइआर दर्ज कराने पर धमकाया।मारपीट करने वाले पुलिस कर्मी के लोग थे, इसलिए छेड़खानी के स्थान पर मारपीट की एफआइआर की गई है। टीआइ नीलेश अवस्थी का कहना है कि मामले में आरोपित पक्ष पर एफआइआर कर ली गई है। महिला का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी बहुप्रसारित हो रहा है। इसमें वह मारपीट के बाद घाव दिखा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.