Let’s travel together.

द केरला स्टोरी देख बोलीं महिलाएं- बेटियों की परवरिश के लिए बड़ा सबक देती है फिल्म

32

नरसिंहपुर/करेली। अपनी कहानी और कलाकारों के अभिनय के मामले में देश भर में चर्चित हो रही फिल्म द केरला स्टोरी को जिले में भी महिलाओं द्वारा सराहा जा रहा है ।जिले के प्रमुख नगर करेली में फिल्म देखने के बाद महिलाओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा है कि यह फिल्म बेटियों की परवरिश के लिए बड़ा सबक देती है। करेली में बजरंग दल की ओर से महिलाओं-युवतियों के लिए स्पेशल वूमेन शो निश्शुल्क कराया गया। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं और युवतियों ने फिल्म को देखा और कहानी सहित कलाकारों के अभिनय को सराहा।

सभी को देखना चाहिए फिल्म

अभिभाविका मंजू पटेल ने कहा की यह फिल्म सभी को देखना चाहिए। फिल्म बेटियों की परवरिश के लिए बड़ा सबक देती है। वहीं युवतियों ने बताया की सच्ची घटनाओं पर आधारित इस फ़िल्म में हमें ऐसे जाल से कैसे बचना है यह सीख मिलती है। महेंद्र वार्ड पार्षद संगीता शर्मा ने बताया की इस सत्य घटना पर आधारित मार्मिक फिल्म को हम सभी को जरूर देखना चाहिए और खासकर हमारी बच्चियों को, उन्हेे किस तरह बहला फुसला कर अपने धर्म और परिवार दोनों से दूर कर दिया जाता है। उन्हें एक ऐसे दलदल में पहुंचा दिया जाता है जहां से आना नामुमकिन है।

धर्म और परिवार के प्रति ईमानदार रहें

फिल्म देखने आई छात्रा पल्लवी ने बताया कि जब इस फिल्म का ट्रेलर आया तो तभी से बड़ी उत्सुकता थी यह फिल्म देखने की।आज हमारे बजरंग दल के भाइयों की तरफ से यह फिल्म दिखाई गई। जो सत्य आधारित घटना पर है और वर्तमान समय मे ऐसी घटना ना दोहराई जाए और ऐसे लोगों की बातों में न फंसकर के अपने धर्म और परिवार के प्रति ईमानदार रहने की प्रेरणा देती है यह फिल्म।

इसलिए दिखाई गई कि सबक लें

बजरंग दल के विभाग सयोजक रामकुमार लोधी ने बताया कि फ़िल्म को बजरंग दल के अल्प आग्रह पर समाजसेवी प्रमोद कुमार ने निश्शुल्क दिखाया है। बजरंग दल हमारे हिंदू समाज की बहनों -बेटियों को यह फिल्म इसलिए दिखा रहा है क्‍योंकि इस सच्चाई से भरी फिल्म से वह सीख ले सकें। जिससे आगामी समय में ऐसी घटनाओ की पुनरावृत्ति न हो । इसलिए आज समाज को जागरूक करना बहुत आवश्यक है । इसलिए यह फ़िल्म हमनें महिलाओं के लिए स्पेशल शो आयोजित कर दिखाई । इस अवसर पर बड़ी संख्या मे छात्राओं के साथ महिलाओं की माैजूदगी रही ।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

एसपी के निर्देश पर ट्राफिक पुलिस ने लापरवाह वाहन चालकों को दी समझाइश     |     रामलीला गेट के टाइल्स गिरे,बड़ा हादसा टला,राहगीर बाल बाल बचे     |     सड़क के घटिया निर्माण पर नागरिकों ने जताई नाराजगी ठेकेदार पर कार्रवाई न होने से आक्रोश     |     श्रम निष्ठा कल्याणी का भाव से अपने जीवन में परिवर्तन लाए- उत्तम सिंह कुशवाह     |     सर्व स्वर्णकार सोनी समाज रायसेन की 140 सदस्यो बाली कार्यकारिणी घोषित, परिवार परामर्श मंडल का भी गठन     |     मुस्लिम त्यौहार कमेटी ने किया रायसेन एस पी का आभार व्यक्त     |     त्योहारों के मद्देनजर रायसेन आबकारी की अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत कार्यवाही     |     बुदनी उपचुनाव में आज से शुरू होगा घमासान, भरे जाएंगे नामांकन     |     शरद पूर्णिमा पर मंदिर में ठाकुर जी को भोग लगाकर बांटी गई खीर     |     दीवानगंज तालाब सहित आसपास के तालाबो में लगा गंदगी का अंबार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811