चुनावी चर्चा के बीच बीजेपी कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया, जब शिगगांव कैंप कार्यालय में एक कोबरा सांप दिखा। इस समय कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी शिगगांव कैंप कार्यालय पहुंचे हुए थे। जानकारी मिलते ही सुरक्षा बलों ने फौरन लोगों को आसपास से हटाया। बाद में सांप को सुरक्षित कैंपस से बाहर ले जाया गया। वीडियो में सांप को कार्यालय परिसर में रेंगते हुए देखा जा सकता है। सांप ने घास में छुपने की भी कोशिश की। देखिये वीडियो –
मतगणना जारी
उधर, कर्नाटक में कड़ी सुरक्षा के बीच कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे से मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे चल रही है और बीजेपी पिछड़ती हुई नजर आ रही है। वहीं, कर्नाटक के शुरुआती रुझानों के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने दावा किया है कि राज्य में सरकार BJP ही बनाएगी।
कौन बनेगा किंगमेकर?
10 मई को मतदान समाप्त होने के बाद हुए एग्जिट पोल में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना जताई गई थी। ऐसे में जेडीएस किंगमेकर की भूमिका निभा सकता है। इस चुनाव में जेडीएस को भी अच्छी सीटें मिलने की संभावना दिख रही है। ऐसे में नई सरकार के गठन में जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी की भूमिका अहम हो सकती है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.