गुना से अरविंद गौड़ की रिपोर्ट
कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए अध्यक्ष भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी गुना के तत्वधान में जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर सिसोदिया के मार्गदर्शन में 8 मई विश्व रेडक्रॉस दिवस में गुना के 114 जूनियर रेड क्रॉस दल के बच्चों एवं कांउन्सलर राज्य शाखा भोपाल में मनाया गया। राज्यपाल महोदय की गरिमा में उपस्थिति एवं शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार के अध्यक्षता में कार्यक्रम में प्रतिभागी की।जिला संगठन प्रताप मिश्रा ने बताया की जिला स्तर पर इस वर्ष की थीम के अनुसार रेडक्रॉस जो करें दिल से करें के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता वाद-विवाद प्रतियोगिता, स्वास्थ्य, सुरक्षा, मित्रता सेवा के लिए के जागरूकता अभियान के अंतर्गत का आयोजन किया गया के अंतर्गत जूनियर रेड क्रॉस के प्रमाण पत्रों का वितरण भोपाल में किया गया जूनियर रेड क्रॉस की वंदना क्राइस्ट स्कूल ,कन्या केंट, एमएलबी, उत्कृष्ट, राघोगढ़ कन्या ,बीनागंज बालक कैंट, क्रमांक 2 एवं रूठियाई के शांति विद्या निकेतन के बच्चों ने प्रतिभागी की।