भोपाल – सेंट्रल बैंक आफ इंडिया ने जीवनकवर के साथ एक अनूठी आवर्ती जमा योजना सेंट सुरक्षित समृद्धि प्रारंभ की है भोपाल क्षेत्रीय प्रमुख श्री बी आर रामकृष्ण नायक ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त आवर्ती योजना 18 से 50 वर्ष के आयु वालों के लिए है योजना के अंतर्गत आवर्ती जमा की मेच्योरिटी तक मूल किस्त राशि के 100 गुना के जीवन बीमा कवरेज का अतिरिक्त लाभ मिलेगा इस योजना के अंतर्गत न्यूनतम किस्त राशि ₹10000 और अधिकतम किस्त राशि ₹100000 होगी उक्त आरडीएस की अवधि 84 महीने होगी , जमाकर्ता के जीवन बीमा कवरेज के लिए प्रीमियम बैंक द्वारा वहन किया जाएगा ,प्रीमेच्योर पेमेंट पेनल्टी के साथ उपलब्ध है विस्तृत जानकारी हेतु बैंक की किसी भी शाखा में संपर्क किया जा सकता है