Let’s travel together.

भोजनालय समिति के परिसर में लगे आदम कद प्रतिमा और नंदवाना मार्ग का नाम हो स्वर्गीय मोहन बाबू अग्रवाल के नाम पर

0 342

समाजसेवियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन जल्द होगी सहमति

विदिशा। शहर के समाजसेवियों एवं गणमान्य नागरिकों ने बुधवार को कलेक्टर उमाशंकर भार्गव को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें शहर के जाने-माने मेडिकल व्यवसाय से जुड़े ख्याति नाम समाज सेवक मोहन बाबू अग्रवाल के नाम पर नंदवाना के मार्ग का नाम उनके नाम पर करने तथा सार्वजनिक भोजनालय सेवा समिति के परिसर में मोहन बाबू अग्रवाल की आदम कद प्रतिमा लगाई जाए इसको लेकर सभी ने ज्ञापन सौंपा। मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे के मुताबिक श्रीहरि वृद्धा आश्रम में मोहन बाबू की याद में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई थी जिसमें मेरे द्वारा एक प्रस्ताव सभी के सामने लाया गया था जिसमें 2 बिंदु थे बिंदु क्रमांक 1 स्वर्गीय मोहन बाबू अग्रवाल का लगभग पूरा जीवन नंदवाना क्षेत्र में गुजरा है और बाद में उन्होंने मूक बधिरों की सेवा के लिए अपना गृह निवास ऐसे पीड़ितों के लिए सौंप दिया था इसलिए सभी की सहमति से यह तय हुआ कि इस नंदवाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग का नाम बाबूजी के नाम पर कर दिया जाए तथा सार्वजनिक भोजनालय सेवा समिति के लिए उनके कार्य हम सबके लिए प्रेरणादाई हैं। भविष्य में उनके सेवा कार्यों को आने वाली पीढ़ी समझ सके और समाज में उनके कारणों से प्रेरित होकर यह पीढ़ी भी सेवा कार्यों में जुट जाए इसलिए ऐसे सेवाभावी व्यक्तित्व की आदम कद प्रतिमा भोजनालय सेवा समिति के परिसर में लगाए जाने के लिए सभी की सहमति बनी। ज्ञापन सौंपने वालों में मुक्तिधाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे गंगा पाठक चला न्यास के कार्यकारी अध्यक्ष गोविंद देवलिया पूर्व व्यापार महासंघ अध्यक्ष सुरेश मोतियानी लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी राजकुमार सर्राफ श्रीहरि वृद्धा आश्रम के संचालक वेद प्रकाश शर्मा कांग्रेस के महामंत्री अरुण अवस्थी विट्ठल गौशाला के समाजसेवी विष्णु नामदेव मनमोहन बंसल गुलशन खरबंदा एससी शर्मा एवं विमलेश सक्सेना खासतौर से मौजूद थे।


सभी के द्वारा सौंपे ज्ञापन में कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने अपनी सहमति प्रकट करते हुए जल्दी ही इस पर निर्णय लेने की सभी से बात कही।

न्यूज सोर्स-मनोज पांडे सचिव मुक्ति धाम सेवा समिति विदिशा

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बाड़ी नगरपरिषद का कंप्यूटर आपरेटर एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया     |     मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने किया रातापानी टाइगर रिजर्व का लोकार्पण     |     साइकल चलाते भोपाल से भटककर रायसेन पहुंचा दिव्यांग,पुलिस ने परिजनों को सोपा     |     विदिशा सागर मार्ग पर बंटी नगर चौराहे से अरिहंत विहार तक रेलवे ओवर ब्रिज की विदिशा को मिली सौगात     |     दसवां खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भोपाल के तीन निर्देशकों का हुआ सम्मान      |     SDM ने निरीक्षण के दौरान जेल में बंद बंदियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के दिए निर्देश     |     दो दिन बाद शहनाई 1 महीने के लिए होगी बंद कोई धार्मिक काम नहीं होंगे     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 बालमपुर घाटी के पास मिलिट्री कैंप पर यात्री बस पेड़ों से टकराई कोई जनहानि नहीं     |     सुशासन पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन     |     उदयपुरा बेगमगंज में तीन सड़क हादसे,शिक्षक सहित दो लोगों की मौत,तेरे रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई दो घायल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811