Let’s travel together.

ग्वालियर निगम फिर करेगा स्मार्ट सिटी के बजट से वाहन खरीदने के प्रयास

31

ग्वालियर ।  स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारियों के लिए संसाधन की कमी से जूझ रहे नगर निगम के अधिकारी अब एक बार फिर से स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन के बजट से वाहन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं। पूर्व में भी 50 करोड़ रुपए की लागत से 100 से अधिक वाहनों की खरीद के लिए स्वीकृति का प्रस्ताव भोपाल भेजा गया था, लेकिन वहां से इनकार के बाद यह पूरा मामला ठंडा हो गया था। अब एक बार फिर से इसके लिए प्रयास किए जाएंगे।

नगर निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए पूर्व में 50 करोड़ रुपये की राशि से 150 से अधिक वाहन खरीदने के साथ ही कचरा ट्रांसफर स्टेशनों और लैंडफिल साइट पर मशीनरी की मरम्मत के कार्य कराने की तैयारी कर रहे थे। इसमें 10 करोड़ रुपये की राशि से 16 क्यूबिक मीटर क्षमता वाले 20 रिफ्यूज काम्पेक्टर, चार करोड़ रुपये की लागत से 3.3 क्यूबिक मीटर क्षमता वाले 40 सीएनजी या इलेक्ट्रिक डोर-टू-डोर टिपर वाहन, चार करोड़ रुपये की लागत से दो क्यूबिक मीटर क्षमता वाले 40 इलेक्ट्रिक डोर-टू-डोर टिपर वाहन, तीन करोड़ रुपये की लागत से 10 एस्केवेटर कम लोडर सिक्स इन वन थ्रीडी मशीनें, पांच करोड़ रुपये से 10.5 क्यूबिक मीटर क्षमता वाले 15 डंपर, तीन करोड़ रुपये की लागत से पांच क्यूबिक मीटर क्षमता के 20 मिनी डंपर, डेढ़ करोड़ रुपये से तीन एस्केवेटर पोकलेन मशीनें, साढ़े छह करोड़ रुपये से पांच एफसीटीएस का अपग्रेडेशन और मशीनरी बदलने का काम, एक करोड़ रुपये से 16 से 20 क्यूबिक मीटर क्षमता वाले 10 हुक लोडर के लिए कंटेनर कैप्सूल, आठ करोड़ रुपये की लागत से केदारपुर प्लांट पर 250 टन प्रतिदिन क्षमता वाली वेस्ट टू कंपोस्ट यूनिट सहित दो करोड़ रुपये से फायर ब्रिगेड के लिए एक रेस्क्यू वाहन और दो करोड़ रुपये से फायर ब्रिगेड के लिए चार फोम टेंडर मशीनें खरीदी जानी थीं। इसके लिए स्मार्ट सिटी कारपोरेशन के बजट से पैसा लेने का प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन शासन स्तर से इस कार्य के लिए इनकार कर दिया गया। अब नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने दोबारा इसका प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

भारत का कौशल सदैव से सशक्त रहा है-कुलगुरू प्रो.डा.सुरेश कुमार जैन     |     बिना महात्म्य समझे फल प्राप्त नहीं होता-आचार्य विष्णु प्रशाद दीक्षित     |     रायसेन की रामलीला ::  राजा दशरथ और रानी केकई से आज्ञा लेकर वनवासी रूप धारण कर राम लखन सीता ने किया वन गमन     |     युवाओं में मौखिक स्वच्छता का महत्व और तंबाकू जागरूकता कार्यक्रम आयोजित     |     जॉन एवं रीजन चेयरपर्सन अधिकारिक यात्रा संपन्न     |     अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा ने प्रदेश एवं जिला में की कई नियुक्तियां     |     सांता क्लॉज की वेशभूषा में पहुंचे स्कूली बच्चे, चॉकलेट और उपहार बांटे गए     |     ट्रैफिक चेकिंग के दौरान यातायात पुलिसकर्मियों से युवक ने की गाली गलौज, सूबेदार ने लगाई युवक की पिटाई, वीडियो वायरल     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण     |     सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811