Let’s travel together.
Ad

गुना पुलिस द्वारा जिले के समस्त थाना क्षेत्रों किया पैदल मार्च

0 153

 

गुना शहर में पुलिस के पैदल मार्च में ग्वालियर डीआईजी हुईं शामिल

गुना से अरविंद गौड़ की रिपोर्ट

मुख्यमंत्री  द्वारा हाल ही में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान दिये गये निर्देशों के तहत डीजीपी द्वारा जनसामान्य में सुरक्षा मैं की भावना बढ़ाने एवं सड़कों पर पुलिस की विजिबिलिटी बढ़ाने के उद्देश्य से आज दिनांक 06 मई 2023 को मध्यप्रदेश के समस्त जिलों के प्रत्येक थाना क्षेत्र के व्यस्तम एवं संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस के एक समय में पैदल गश्त किये जाने के निर्देश दिये गये।

डीजीपी  के निर्देशानुसार गुना जिले में भी डीआईजी ग्वालियर श्रीमति कृष्णावेणी देशावतु के नेतृत्व में एवं गुना पुलिस अधीक्षक  राकेश कुमार सगर के मार्गदर्शन में गुना पुलिस द्वारा  गुना सर्किट हाउस से शहर के अति व्यस्ततम एवं संवेदनशील क्षेत्रो में पैदल गश्त की गई। इस दौरान लगभग 200 की संख्या में पुलिस बल एक रैली के रूप में खाना होकर हनुमान चौराहा, हाट रोड, कर्नलगंज, निचला बाजार, सदर बाजार, सुगन चौराहा, लक्ष्मीगंज, बस स्टेण्ड, जयस्तम्भ चौराहा होते हुये वापस हनुमान चौराहा पहुंचा । गश्त के दौरान पुलिस द्वारा आमजन से कानून व्यवस्था बनाए रखने, यातायात नियमों का पालन करने आदि की अपील किये जाने के साथ ही असामाजिक तत्वों व आपराधिक गतिविधियों पर विशेष निगाह रखी गई तथा पुलिसिंग से संबंधित सामान्य समस्याओं की जानकारी ली गई एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों व सड़क पर अव्यवस्थित रखे वाहनों, हाथ ठेले वालों को यातायात नियमों का पालन करने की हिदायतें देते हुए शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त बनाई गई। पुलिस द्वारा निकाले गये इस पैदल मार्च का उद्देश्य कानून व्यवस्था बनाये रखना और असामाजिक तत्वों पर पुलिस की ओर से कड़ी कार्यवाही करने का संदेश देना एवं आमजन में सुरक्षा का भरोषा दिलाना था।

इस अवसर पर डीआईजी ग्वालियर श्रीमति कृष्णावेणी देशावतु गुना पुलिस अधीक्षक  राकेश कुमार सगर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुला श्री विनोद कुमार सिंह, सीएसपी गुना श्रीमति श्वेता गुप्ता, डीएसपी यातायात  मुकेश दीक्षित, एसडीओपी चांचौडा श्रीमति दिव्या सिंह राजावत, एसडीओपी गुना  युवराज सिंह चौहान, रक्षित निरीक्षक राजीव खरे, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मदन मोहन मालवीय, थाना प्रभारी कैन्ट निरीक्षक विनोद सिंह छावई आदि अधिकारियों सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

इसी प्रकार जिले के सभी देहात थाना क्षेत्रों में भी संबंधित थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रों के व्यस्ततम एवं संवेदनशील इलाकों में पैदल गश्त कर सड़कों पर पुलिस की विजिविलिटी दिखाई गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जिले में नरवाई में आग लगाने पर धारा 144 के तहत प्रतिबंध     |     विज्ञान, गणित प्रदर्शनी का आयोजन      |     ग्राम जमुनिया में निशुल्क फार्मेसी शिविर का आयोजन      |     लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सचिव श्री पी.नरहरि ने ग्राम माखनी तथा रातातलाई में पेयजल योजना का किया निरीक्षण     |     थाना नटेरन पुलिस ने आयोजित किया गया जनचेतना,जनसंवाद शिविर     |     संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों को पाने के लिए चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का चित्रकूट में शुभारंभ     |     सांची को विदिशा मे शामिल करने को लेकर उठने लगे विरोध के स्वर,हो सकता है बडा आंदोलन,सभी राजनीतिक दल आये एक मंच पर     |     बुधनी उपचुनाव:: मतगणना कल, आज ही शहर में आए बुदनी से बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ता     |     देश में ‘सनातन धर्म बोर्ड’ अभियान और कुछ सवाल…अजय बोकिल     |     नहरों में पानी छोड़कर फसलें बर्बाद करने का मामला पूर्व विधायक ने कहा किसानों को दें मुआवजा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811