सुरेन्द्र जैन धरसीवा
सचिवों की हड़ताल के चलते इन दिनों ग्राम पंचायतों में जनहित के सभी कार्य लगभग ठप्प हैं ।
इस संबन्ध में जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव का कहना है कि पंचायत सचिवों के हड़ताल के कारण पंचायत स्तर के सबसे छोटी और महत्वपूर्ण इकाई ग्राम पंचायत में ताले लगे है जनता का कोई काम नही हो रहा पूरा विकास कार्य रुका हुवा है, सचिवों के हड़ताल से आम जनता के दस्तावेज पूरे नही बन पा रहे है सरकार के विभिन विभाग के योजनाओं के कार्य हो या जनप्रतिनिधियों के स्वीकृत कार्य सब बन्द है या शुरू नही हो पा रहे है,
उन्होंने इन सबके लिये कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता प्राप्ति के लिए कांग्रेस ने जो मन मे आया घोषणा पत्र में लिखा लोगो से झूठे वादे किये आज आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,बिहान समूह, संविदा कर्मी ,अनियमित कर्मी, सफाई कर्मी सहित अन्य आवश्यक कार्यलयलिन कर्मचारियों द्वारा लगातार के हड़ताल और प्रदर्शन से सामान्य व्यवस्था बिगड़ा है गाँव मे महिला समूह कर्जमाफी का इंजतार में है तो विधवा और वरिष्ठजन 1000 और 1500 रुपये देने के वादे के पूरा होने के इंतजार में है और गरीब प्रधानमंत्री आवास के लिए।
उन्होंने कहा कि पंचायत के सचिवो की मांग जल्द से जल्द पूरा करे ताकि सामान्य प्रशासन कार्य सुचारु रूप से संचालित हो सकें।