रामभरोस विश्वकर्मा मंडीदीप रायसेन
रायसेन जिले के औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप नगर पालिका के वार्ड नंबर 8 स्थित प्राचीन अद्भुत मां शक्ति मां जगत जननी मां भुवनेश्वरी दरबार सेवा समिति श्री दुर्गा मंदिर रामनगर पुरानी समिति को भंग कर नई समिति का विस्तार किया गया 30 अप्रैल 2023 दिन रविवार के दिन मंगल बाजार स्थित वार्ड नंबर 8 श्री दुर्गा मंदिर रामनगर में पूर्व में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें पूर्व में रहे अध्यक्ष मंदिर का लेखा-जोखा मांगा गया था जिसमें मंदिर निर्माण साफ सफाई एवं मंदिर की व्यवस्थाओं को लेकर अनियमितता पाई गई थी जिसको लेकर मंदिर से जुड़े भक्तजन एवं वार्ड के रहवासियों की सर्व सहमति से एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाकर पूर्व में बनाई गई समिति को वार्ड वासी एवं नगर के रहवासी भक्तजनों की सहमति से पुनः नई समिति का गठन किया गया जिसमें मंदिर के नाम को लेकर भी परिवर्तन किया गया था जोगी पुनः मंदिर समिति से जुड़े युवाओं ने भक्तजनों ने मंदिर का नाम जोकि पूर्व में भी मां भुवनेश्वरी दरबार सेवा समिति के नाम से जाना जाता था पुनः इस मंदिर का नाम मां भुवनेश्वरी दरबार रखा गया साथ ही मंदिर जुड़े युवाओं ने नगर के समाजसेवी वार्ड वासियों एवं वार्ड के पार्षद सहित गणमान्य नागरिक की सहमति पुरानी समिति को भंग कर नई समिति का विस्तार करते हुए मोहन सिंह राजपूत को मां भुवनेश्वरी मंदिर समिति का अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया साथ ही रामभरोसे कहार ,, प्रदीप खामरा ,, रामपति सेन ,, तीन व्यक्ति को उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया एवं फूल सिंह परमार सचिव एवं मुकेश राठौर को सह सचिव सुजान सिंह चौहान कोषाध्यक्ष सुभाष विश्वकर्मा सह कोषाध्यक्ष मुकेश नरवरिया संयोजक हुकुम चंद्र पटेल पी आर ओ और दैनिक सिंगाजी समाचार पत्र के संपादक राहुल बैरागी को मीडिया प्रभारी के पद पर नियुक्त किया एवं समस्त युवाओं के एवं मंदिर से जुड़े भक्तजनों के अथक प्रयासों से मंदिर समिति का पुनः विस्तार हुआ एवं समिति का गठन हुआ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिससे समिति का पुनः निर्माण हुआ छविनाथ साहनी मुकेश प्रजापति जगदीश कहार जयपाल सिंह राजपूत अनिल उमक मनोज सोना रे राजकुमार चौहान अशोक लोधी विजय मालवीय सौरभ झा बाला प्रसाद मालवीय अप्पू लोवंशी आदि सभी युवा बंधुओं के प्रयासों एवं उनकी मेहनत सफल हुई युवाओं का कहना है कि इस समिति का गठन कर मंदिर निर्माण में अच्छे से अच्छा और मंदिर को भव्य और सुंदर आकर्षण का केंद्र बनाएंगे मंदिर में हो रही अनियमितता को उजागर कर समिति के सभी पदाधिकारियों के साथ मंदिर का निर्माण कार्य साफ सफाई लिपाई पुताई एवं बिजली की उत्तम व्यवस्था की जाएगी इन्हीं शुभकामनाओं के साथ सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पुष्पमाला पहनाकर नियुक्ति पत्र देकर शुभकामनाएं बधाई प्रेरित की