देवेंद्र तिवारी सांची रायसेन
इन दिनों विद्युत वितरण कंपनी लगातार बिजली व्यवस्था सुचारू बनाए रखने लाइन एवं ट्रांसफर मरम्मत कार्य करने में जुटी हुई है । विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड सलामतपुर सांची के सहायक प्रबंधक प्रांजल शर्मा ने बताया कि दिनांक 30 अप्रेल रविवार को ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा सलामतपुर स्थित 132 केवी ईएचवी सबस्टेशन पर दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक 40 एमवी ए पावर ट्रांसफार्मर का मेंटेनेंस कार्य किया जायेगा जिस कारण उपकेंद्र से निकलने वाली सभी 33 के वी फीटर एवं आमखेड़ा 33 केवी दीवानगंज बेरखेड़ी सलामतपुर इंडस्ट्रीयल फीडर बंद रहेंगे जिससे बेरखेड़ी उच्च दाब कनेक्शन वेसपुन कोर्प लि जीके केमिकल नर्मदा फारेस्ट हलाली डेम मध्य भारत लि दीवानगंज गुलगांव ऐरन नरोदा आमखेड़ा बांसखेड़ा उचेर गुलगांव सेमरा मुडियाखेडा मेढकी बेरखेड़ी नीनोंद कुल्हाडिया बिलोरी अंबाडी सलामतपुर सांची रतनपुर सहित आसपास के सभी क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी। श्री शर्मा ने कहा कि बिजली जाने के पूर्व उपभोक्ता बिजली से संबंधी कार्य निपटा लें जिससे असुविधा न हो सके।