भोपाल। अब भोपाल जिले में नई तहसीलों का गठन विधानसभा चुनाव के बाद होगा। उसके बाद ही शहरवासियों को चार नई तहसीलें मिलेंगी। दरअसल जिला निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसके लिए मतदाता सूची से नाम हटाने व नए नाम जोड़ने का काम किया जा रहा है। वहीं अटके हुए मतदाता परिचय पत्र मंगवाकर मतदाताओं तक पहुंचाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। अब ऐसे में नई तहसीलों का गठन मुश्किल हो गया है, जिससे इस पर फैसला बाद में ही लिया जा सकेगा।
जिले में चार नई तहसीलों का प्रस्ताव पिछले महीने कैबिनेट बैठक में रखा गया था, लेकिन विधायकों के विरोध के कारण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे पुनर्विचार के लिए वापस भेज दिया था। बताया जाता है कि प्रस्तावित तहसीलों के परिसीमन को लेकर स्थानीय विधायकों का विरोध है कि इसमें जो परिसीमन हुआ है उसमें कई स्थानों पर बदलाव की जरूरत है। भोपाल में अभी तीन तहसील बैरसिया, हुजूर और कोलार हैं। एमपी नगर, भोपाल शहर, संत हिरदाराम नगर और टीटी नगर को नई तहसील बनाया जाना है।
तहसील गठन में यह हैं विसंगतियां
– गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड 52, 53, 54, 55 और 56 का कुछ हिस्सा कोलार तहसील में होने पर लोगों को करीब 12 से 15 किमी का चक्कर काटना होता है।
– बंगरसिया मिसरोद थाना क्षेत्र में है। यहां के लोग अपनी शिकायतें 12 से 13 किमी दूर लेकर जाते हैं, जबकि नजदीक कटारा थाना है।
– गांव झागरिया खुर्द अवधपुरी थाना क्षेत्र में है, जबकि इसकी दूरी कटारा थाने से मात्र 500 मीटर है। झागरिया गांव थाना बिलखिरिया में लगता है। इसकी दूरी है 12 किमी है जबकि कटारा थाना से ये काफी नजदीक है।
– अमझरा कटारा थाना के पास है। यह गोविंदपुरा में आता है। ऐसे में सात किमी दूर काम के लिए आना पड़ता है।
अभी नई तहसीलों के प्रस्ताव पर निर्णय लिया जाना बाकी है। हालांकि अब विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इससे अब नई तहसीलों का गठन चुनाव के बाद ही होना संभव है।
– आशीष सिंह, कलेक्टर, भोपाल
नई तहसीलों की जरूरत है, लेकिन इसका परिसीमन तो सही तरीके से हो। कोलार तहसील परिसीमन में ही कई विसंगतियां हैं। अब नए प्रस्ताव में भी कई खामियां हैं। ऐसे में जनता परेशान होगी। सीएम ने जनमानस की बात सुनी और इस प्रस्ताव को अभी रोक दिया।
– रामेश्वर शर्मा, हुजूर विधायक
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.