भारतीय किसान यूनियन ब्लॉक इकाई उदयपुरा की बैठक,कर्जमाफी के बाद किसानों को बकाया राशि के नोटिस की निंदा
उदयपुरा/रायसेन। भारतीय किसान यूनियन ब्लॉक इकाई उदयपुरा की बैठक ग्राम किर्गी कला मैं हुई बैठक में प्रमुख रूप से किसानों द्वारा सेवा सहकारी संस्थाओं के ऋण वसूली अभियान की निंदा की गई ।बैठक में सरकार द्वारा दो लाख रुपये तक की कर्ज माफी किसानों की की गई थी फिर भी संस्थाओं द्वारा किसानों को बकाया राशि के नोटिस एवं तहसील द्वारा कुर्की के नोटिस दिए जा रहे हैं ।
मुकेश शर्मा जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन रायसेन ने बताया कि इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन इस पूरे प्रकरण को न्यायालय में लगाने जा रहा है सभी किसानों से आग्रह है वे अपने-अपने ऋण वसूली के नोटिस लेकर भारतीय किसान यूनियन कार्यालय उदयपुरा मैं उपस्थित हो एवं मोबाइल नंबर 88 89 34 0656 पर संपर्क करें समय आने पर इस विषय में आंदोलन भी किया जावेगा एवं क्षेत्र के किसानों के साथ बीमा में भी बड़ी विसंगति हुई है कई किसान बीमा से वंचित हैं कई किसानों को नाममात्र का बीमा दिया गया है बीमा के नाम पर छलावा किया गया है बीमा कंपनियों का भला हो रहा है इन सभी विषयों को लेकर यूनियन संघर्षरत है।