बालाघाट। मुख्यालय से लगी ग्राम पंचायत भटेरा की सुबह ग्रामीणों के लिए काफी दुखदायी रही। यहां गांव में खेतों के पास एक बड़े नाग प्रजाति के सांप व नेवले के बीच ग्रामीणों को लड़ाई देखने मिली और इस लड़ाई में नेवला जीता और उसने नाग को मार डाला। हालांकि लड़ाई में घायल हुए नाग को बचाने के लिए ग्रामीणों ने फारेस्ट विभाग की रेस्क्यू टीम को फोन लगाकर बचाने का प्रयास भी किया लेकिन रेस्क्यू टीम सही समय पर पहुंच नहीं पाई जिससे नाग को नेवले ने मार डाला।
बचाने झाड़ी पर बैठा नाग फिर नहीं छोड़ा
ग्राम भटेरा के ग्रामीणों ने सुबह ग्रामीणों साढ़े सात से आठ बजे के बीच की बात है जब गांव में ही खेत के समीप रोड किनारे नाग व नेवला आपस में लड़ाई कर रहे थे। नेवला ने सांप को बहुत ही बुरी तरह से घायल कर दिया था। वहीं नाग नेवला से बेचने के लिए उची झाड़ी में जाकर बैठ गया था। ग्रामीणों ने बताया कि जैसे ही ग्रामीण पास में जाते नेवला वहां से दूर चले जाता और जैसे ही ग्रामीण दूर हटते वह वापस आकर नाग से लड़ाई करने लगता। ऐसा कर करीब 15 मिनट की लड़ाई के बाद नेवला ने नाग को मार डाला।
रेस्क्यू टीम काे दी सूचना समय पर नहीं पहुंचा अमला
ग्रामीणों ने बताया कि नाग को बचाने के लिए उनके द्वारा फारेस्ट की रेस्क्यू टीम को सूचना भी दी गई थी लेकिन रेस्क्यू टीम के सदस्य ने कहा कि उनके पास मौके पर पहुंचने के लिए वाहन ही नहीं है वे लोग 100 डायल को सूचना दे दो उनके साथ ही आ पाएगे। जिसके बाद गांव के ही कुछ ग्रामीणों ने मृत हुए नाग के लिए गड्ढा खोद कर उसे गढ़ा दिया है। वहीं मिली जानकारी के काफी समय बाद रेस्क्यू करने वाला स्थायी कर्मी भटेरा गांव पहुंचा था लेकिन उस वक्त तक कुछ भी नहीं बचा था।
इनका कहना… भटेरा ग्राम में सांप व नेवला की लड़ाई होने पर नाग के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिस पर मौके पर पहुंचकर देखे तो कुछ भी नहीं मिला है। हमारे पास वाहन न होने के कारण पहुंचने में देरी हुई है।
-रमेश मेहरबान, स्थायीकर्मी, रेस्क्यू टीम सदस्य, फारेस्ट।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.