ग्वालियर। शहर में तापमान बढ़ते ही आगजनी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। शनिवार को शहर में तीन जगहों पर आगजनी की घटनाएं हुईं। इस दौरान हुरावली में ओबीवी दिव्यांग हास्टल के किचन में आग लगने से बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि किचन में तीन सिलेंडर रखे हुए थे, लेकिन फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। बाकी अन्य दो जगहों पर लगी आग को भी फायर ब्रिगेड ने समय रहते बुझाया, जिससे कोई भी जनहानि नहीं हुई और न ही कोई बड़ा नुकसान हुआ। शहर के हुरावली गांव में ओबीसी दिव्यांग हास्टल की किचन में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई।
किचन में उस समय तीन और सिलेंडर रखे हुए थे। शुरुआत में हास्टल स्टाफ ने ही आग पर काबू पाने के प्रयास किए और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलने पर फायर अमला मौके पर पहुंचा और एक गाड़ी पानी फेंककर आग पर काबू पाया। वहीं गांधी रोड स्थित सर्किट हाउस के पार्क में दोपहर में आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही फायर अमले ने 15 मिनट में आग पर काबू पाया। लक्ष्मीगंज स्थित बुद्धा पार्क की लैंडफिल साइट पर कचरे में दोपहर में आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही फायर की एक गाड़ी ने आग को बुझाया।
राशन में 900 क्विंटल की हेराफेरी, एफआइआर दर्ज
जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने घाटीगांव विकासखंड के धुंआ की उचित राशन की दुकान के संचालक जयेंद्र तिवारी पर एफआइआर दर्ज कराई है। राशन में 900 क्विंटल की हेराफेरी की है। जांच में फरवरी व मार्च के राशन में हेराफेरी सामने आई थी और लोगों तक राशन नहीं पहुंचा था। घाटीगांव में उचित राशन की दुकानों से लोगों को राशन नहीं मिलने की शिकायत आ रही थी। इन शिकायतों के आधार पर राशन की जांच की गई। जयेंद्र तिवारी की दुकान पर बड़ी अनियमितता मिली। 900 क्विंटल की अनियमितता मिलने पर घाटीगांव थाने में दो केस दर्ज हुए हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.