Let’s travel together.
nagar parisad bareli

एटीएम कार्ड बदलकर जल संसाधन विभाग के चौकीदार को लगाई 38 हज़ार रुपए की चपत

0 374

-पीड़ित ने सलामतपुर थाने में कार्रवाई का दिया आवेदन
-पुलिस खंगाल रही एसबीआई एटीएम के फुटेज

सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की Exclusive रिपोर्ट।
नगर के भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम पर एक नाबालिक युवक को दूसरे खाताधारक के पैसे निकालना तब भारी पड़ गया जब एक अन्य युवक ने एटीएम कार्ड बदलकर उसे 38 हज़ार रुपए की चपत लगा दी। जल संसाधन विभाग सलामतपुर में चौकीदार के पद पर कार्य करने वाले विनय सिंह पिता जगन्नाथ सिंह राजपूत निवासी रातातलाई सलामतपुर ने अपने खाते से दो हज़ार रुपए निकालने के लिए लोकेश चौकसे पिता सुंदर चौकसे को सलामतपुर एसबीआई एटीएम पर भेजा। लोकेश ने एटीएम मशीन से दो हज़ार रुपए निकाल लिए। लेकिन पीछे मास्क लगाकर खड़े अज्ञात युवक ने पासवर्ड देख लिया था और जालसाजी करते हुए एटीएम कार्ड बदल दिया। लोकेश ने घर पहुंचकर कार्ड और दो हज़ार रुपए विनय सिंह को दिए तब उसे एहसास हुआ कि ये एटीएम कार्ड तो बदलकर कोई मोहम्मद नाज़िर बाहना के नाम पर है। ये लोग तत्काल एटीएम मशीन पर पहुंचे लेकिन तब तक अज्ञात युवक वहां से फरार हो चुका था। कुछ देर बाद ही जालसाजी करने वाले युवक ने पीड़ित को 38 हज़ार रुपए की चपत लगा दी। फरियादी विनय सिंह ने सलामतपुर थाने में कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है। पुलिस ने मामले को जांच में लेकर विवेचना शुरू कर दी है।

4 बार में सांची के एसबीआई एटीएम से निकाली 38000 रुपए की राशि–अज्ञात आरोपी युवक ने पीड़ित विनय सिंह के खाते से 4 बार में 9500-9500 रुपए करके अड़तीस हज़ार रुपए की राशि सांची के एसबीआई एटीएम से निकाल ली। गौरतलब है कि इसी घटना की तरह 28 फरवरी 2020 को दीवानगंज में भी बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम पर अम्बाड़ी गांव के राजेन्द्र चौकसे के साथ एटीएम कार्ड बदलकर एक अज्ञात युवक ने बीस हज़ार रुपए की चपत लगाई थी। वहीं इसी घटना की तरह सांची में 10 अक्टूबर 2021 को राम सिंह राजपूत पिता टीकम सिंह के साथ भी सांची शहर के एसबीआई एटीएम में 3 लोगों ने एटीएम कार्ड बदलकर फर्जीवाड़े की कोशिश की थी। लेकिन उनकी सतर्कता के चलते युवक कामयाब नही हो पाए थे। इसी मामले में सांची पुलिस ने दो युवकों आरोपी जमील उर्फ छोटा निवासी मुश्काबाद एवं विनोद कुमार जाटव निवासी ग्राम मलूका थाना हथीन, जिला पलवल को गिरफ्तार किया था।

एटीएम पर नही हैं सुरक्षा व्यवस्था के इंतज़ाम-भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 के सलामतपुर मेन रोड से लगे हुए एसबीआई के एटीएम पर सुरक्षा व्यवस्था के कोई इंतेज़ाम नही हैं। यहां पर सुरक्षा के लिए किसी गार्ड को भी नही रखा गया है। जिसकी वजह से यहां पर कभी भी कोई बड़ी वारदात आसानी के साथ हो सकती है।

इनका कहना है।
मेरा खाता विदिशा की भारतीय स्टेट बैंक ब्रांच में है। जिसका खाता नम्बर 63014384584 है। मुझे एटीएम मशीन से पैसे निकालना नही आता है। इसलिए मैंने लोकेश चौकसे को एटीएम कार्ड देकर सलामतपुर एसबीआई एटीएम से दो हज़ार रुपए निकालने भेजा था। लेकिन वहां पर किसी अज्ञात युवक ने कार्ड बदलकर सांची शहर के एटीएम से मेरे खाते से 9500 रुपए चार बार में निकालकर 38 हज़ार रुपए की चपत लगा दी। मेरे खाते में 44900 रुपए जमा थे।
फरियादी विनय सिंह, चौकीदार जल संसाधन विभाग सलामतपुर।

जल संसाधन विभाग के चौकीदार के साथ फर्जीवाड़े की शिकायत मिली है। जिसमें 38000 रुपए एटीएम कार्ड बदलकर सांची शहर के एटीएम से निकाले गए हैं। अज्ञात युवक पर मामला दर्जकर जांच में लिया है। वहीं एटीएम के फुटेज भी लिए जा रहे हैं।
देवेंद्र पाल सिंह, थाना प्रभारी सलामतपुर।

एटीएम कार्ड फ्रॉड जैसे मामलों में पीड़ित को सबसे पहले तत्काल टोल फ्री नम्बर 1800111109 पर कॉल करके अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करवाना चाहिए। जिससे की आरोपी अपने इरादों में कामयाब ना हो सके।
आशीष तिवारी, एसबीआई ब्रांच मैनेजर सलामतपुर।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

तलवार सहित माइकल मसीह नामक आरोपी गिरफ्तार     |     किराना दुकान की दीवार तोड़कर ढाई लाख का सामान ले उड़े चोर     |     गला रेतकर युवक की हत्या, ग़ैरतगंज सिलवानी मार्ग पर भंवरगढ़ तिराहे की घटना     |     गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंज उठा नगर     |     नूरगंज पुलिस की बड़ी करवाई,10 मोटरसाइकिल सहित 13 जुआरियों को किया गिरफ्तार     |     सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसडीओपी शीला सुराणा ने संभाला मोर्चा     |     सरसी आइलैंड रिजॉर्ट (ब्यौहारी) में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     8 सितम्बर को ‘‘ब्रह्मरत्न’’ सम्मान पर विशेष राजेन्द्र शुक्ल: विंध्य के कायांतरण के पटकथाकार-डॉ. चन्द्रिका प्रसाद चंन्द्र     |     कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के छात्र कृषि विज्ञान केंद्र पर रहकर सीखेंगे खेती किसानी के गुण     |     अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी कुणाल गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811