भोपाल। नगर निगम जोन क्रमांक 20 में शामिल वार्ड क्रमांक 2 की पार्षद कुसुम चतुर्वेदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह कुछ अन्य महिलाओं के साथ हाथ में ग्लास थामे एक फिल्मी गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं। यह वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने मांग की कि भाजपा को अपनी पार्षद के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
दरअसल भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी कुसुम चतुर्वेदी यहां सीटीओ क्षेत्र में स्थित एक मंदिर में कार्यक्रम में शामिल हुई थीं। इस दौरान महिलाओं ने गिलास में कोल्ड ड्रिंक ली और सर पर रखकर फिल्मी गीत ‘पी ले पी ले ओ मेरे राजा’ की धुन पर नाचने लगीं। इसमें क्षेत्र की पार्षद भी इन महिलाओं के साथ शामिल हुई। उनका नाचते हुए यह वीडियो किसी ने इंटरनेट वीडियो पर डाल दिया। थोड़ी देर में यह वीडियो वायरल हो गया और लोग तरह तरह के कमेंट करने लगे। कांग्रेस नेता सोनू तोमर ने कहा कि भारतीय संस्कृति की दुहाई देने वाली भाजपा क्या कुसुम चतुर्वेदी पर कार्रवाई करेगी? कांग्रेस नेताओ का कहना है कि भाजपा को अपनी पार्टी के पार्षद पर कार्रवाई करना चाहिए।
इस संबंध में जब पार्षद कुसुम चतुर्वेदी की प्रतिकिया ली गई तो उनका कहना था कि क्षेत्र की महिलाओं ने यहां के एक मंदिर में जन्मदिन की पार्टी रखी थी। महिलाओं ने गीत शुरू किया और मुझे बुला लिया। मैंने खुशी के इस मौके पर महिलाओं के साथ नृत्य किया, इसमें क्या बुराई है। पार्षद कुसुम ने कहा कि क्या हमारा कोई व्यक्तिगत जीवन नहीं है। कांग्रेस को इस तरह की कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए जिससे हमारा व्यक्तिगत जीवन प्रभावित हो।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.