Let’s travel together.

हमले के बाद बुलेटप्रूफ स्क्रीन के पीछे से इमरान ने किया रैली को संबोधित 

23

इस्लामबाद । कुछ माह पहले एक रैली में खुद पर हुए हमले में घायल हुए पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान पैरों में तीन गोलियां खाने के बाद अब रिकवर होकर अपने अभियान की राह पर वापस आ गए हैं। पूर्व पीएम इमरान ने हमले के बाद पहली बार शनिवार को लाहौर में रैली को संबोधित किया और बुलेटप्रूफ स्क्रीन के पीछे से बात की। एक साक्षात्कार में पूर्व पीएम खान ने खुलासा किया कि हत्या की कोशिश के परिणामस्वरूप उनके दाहिने पैर को संभावित रूप से लंबे समय तक नुकसान पहुंचा था। जबकि उसकी जांघ में दो गोली के घाव भर गए हैं, जबकि तीसरी गोली से नकी पिंडली की हड्डी को नुकसान पहुंचा है और तंत्रिका भी क्षतिग्रस्त कर दिया था।
उन्होंने कहा कि मुझे गोली के घाव की तुलना में तंत्रिका क्षति के प्रभाव से अधिक समस्या हुई है। मैं अभी भी ठीक से नहीं चल सकता, मेरे दाहिने पैर में अभी भी ठीक से संवेदना नहीं है। यह एक स्थायी प्रभाव है, जो डॉक्टर अंततः कहते हैं, समय के साथ ठीक हो जाएगा, दूर हो जाएगा। अभी भी ठीक होने की प्रक्रिया में होने के बावजूद, खान और उनकी पीटीआई पार्टी पंजाब के नियंत्रण के लिए आगामी प्रमुख चुनाव के लिए कमर कसने की तैयारी में है।
हालांकि, मुद्रास्फीति की वर्तमान स्थिति और खान के समर्थन में बड़े पैमाने पर विरोध के कारण, चुनाव आयोग ने वोट को अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया है। अपने भाषण के दौरान, खान ने पिछले साल के अविश्वास प्रस्ताव के दौरान सरकार पर भ्रष्टाचार, डराने-धमकाने और उसके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

भारत का कौशल सदैव से सशक्त रहा है-कुलगुरू प्रो.डा.सुरेश कुमार जैन     |     बिना महात्म्य समझे फल प्राप्त नहीं होता-आचार्य विष्णु प्रशाद दीक्षित     |     रायसेन की रामलीला ::  राजा दशरथ और रानी केकई से आज्ञा लेकर वनवासी रूप धारण कर राम लखन सीता ने किया वन गमन     |     युवाओं में मौखिक स्वच्छता का महत्व और तंबाकू जागरूकता कार्यक्रम आयोजित     |     जॉन एवं रीजन चेयरपर्सन अधिकारिक यात्रा संपन्न     |     अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा ने प्रदेश एवं जिला में की कई नियुक्तियां     |     सांता क्लॉज की वेशभूषा में पहुंचे स्कूली बच्चे, चॉकलेट और उपहार बांटे गए     |     ट्रैफिक चेकिंग के दौरान यातायात पुलिसकर्मियों से युवक ने की गाली गलौज, सूबेदार ने लगाई युवक की पिटाई, वीडियो वायरल     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण     |     सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811