सी एल गौर
रायसेन।आगामी 1 मार्च को महाशिवरात्रि के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित है ऐतिहासिक रायसेन दुर्ग के ऊपर सोमेश्वर धाम प्रांगण में लगने वाले महाशिवरात्रि मेले के आयोजन की व्यवस्थाओं को लेकर मंगलवार को
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एलके खरे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी आदिति भावसार, तहसीलदार एपी सिंह पटेल,सहित नगर पालिका, लोक निर्माण विभाग, पुरातत्व विभाग, विद्युत मंडल विभाग आदि के कर्मचारियों के साथ जाकर किले के ऊपर महाशिवरात्रि के अवसर पर लगने वाले मेले की व्यवस्थाओं के बारे में जायजा लेते हुए मेला स्थल का निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाओं के बारे में भी संबंधित विभागों के कर्मचारियों से विचार विमर्श करते हुए एसडीएम श्री खरे ने मौके पर मौजूद कर्मचारियों को व्यवस्था बनाए जाने के निर्देश दिए।